सीएमएचओ डॉ सूरज मिले विधानसभा अध्यक्ष से, जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के संबंध में की चर्चा

सक्ती। जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ सूरज राठौर ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सक्ती जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की। डॉ सूरज राठौर ने स्वास्थ्य विभाग की वर्तमान स्थिति से भी अवगत कराया साथ ही आने वाले समय में बेहतरी के लिए किस प्रकार बेहतर कार्य हो सकते हैं इस संबंध में बताया।
सक्ती स्वास्थ्य विभाग में विधानसभा अध्यक्ष के विधायक प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल से भी उन्होंने भेंट की और अपनी कार्ययोजनाओं से अवगत कराया। डॉ राठौर ने मरीजों को हर सुविधाएं मिले इसके लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और सक्ती जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की बढ़ोत्तरी के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही। विदित हो कि डॉ सूरज राठौर सक्ती जिले ग्राम पोरथा के निवासी हैं। यहां पदस्थापना होने से कार्य को लेकर भी उत्साहित हैं। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की अनुसंशा तथा विधायक प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल के प्रयास से कोंडागांव से सक्ती जिले में हुई है। सुरेश अग्रवाल ने भी डॉ राठौर से बेहतर कार्य करने की अपेक्षा रखते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है।