सक्ती जिला

स्व मोतीलाल पटेल को दी गई श्रद्धांजलि, चंदनपान एवं दशगात्र कल, टेमर में होगा कार्यक्रम

सक्ती। ग्राम टेमर के प्रतिष्ठित नागरिक भगवानदीन पटेल के सुपुत्र मोतीलाल पटेल का आकस्मिक निधन विगत 27 फरवरी को हो गया था। उनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया। वे अधिवक्ता रथराम पटेल के भतीजे थे। जिनका दशगात्र एवं चंदनपान 7 मार्च 2024 दिन गुरुवार को गृहग्राम  टेमर के भाठापारा मोहल्ले में स्थित निवास में संपन्न होगा। स्व मोतीलाल के निधन पर हर वर्ग के लोगों ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

img 20240304 wa00458658618797568177542 kshititech