
सक्ती। ग्राम टेमर के प्रतिष्ठित नागरिक भगवानदीन पटेल के सुपुत्र मोतीलाल पटेल का आकस्मिक निधन विगत 27 फरवरी को हो गया था। उनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया। वे अधिवक्ता रथराम पटेल के भतीजे थे। जिनका दशगात्र एवं चंदनपान 7 मार्च 2024 दिन गुरुवार को गृहग्राम टेमर के भाठापारा मोहल्ले में स्थित निवास में संपन्न होगा। स्व मोतीलाल के निधन पर हर वर्ग के लोगों ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
