शिक्षासक्ती जिला

एशियन वर्ल्ड स्कूल में आयोजित समर कैंप में पहलगाम शहीदो को दी गई श्रद्धांजलि

सक्ती/बाराद्वार – स्थानीय शिक्षण संस्थान एशियन वर्ल्ड सीबीएसई स्कूल में शुक्रवार को ग्रीष्मकालीन शिविर ’ताल-मेल’ का शुभारंभ किया गया। शिविर की शुरुआत पहलगाम में हुए आतंकी हमले के शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की गई, विद्यालय परिवार के द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर शहीदो को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। जिसके पश्चात समर कैंप की गतिविधिया पूरे उमंग के साथ प्रारंभ की गई, जिसमें नर्सरी से कक्षा 9वीं तक के विद्यार्थीयो ने बढ चढकर हिस्सा लिया। इस वर्ष के ’ताल-मेल’ समर कैंप में मुख्य आकर्षण में नाइट कैंपिंग, वाटर पार्क ट्रिप, रेन डांस, बॉक्स क्रिकेट, मार्शल आर्ट्स, संगीत, नृत्य कार्यशालाएँ, स्केटिंग, किड्स-पैरेंट्स फन एक्टिविटी सहित अन्य कई रचनात्मक एवं मनोरंजक गतिविधियाँ शामिल की गई है। 26 अपै्रल से 3 मई तक आयोजित समर कैंप का आयोजन प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जा रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य तोरण साहू ने बताया कि समर कैंप विद्यार्थियो के लिए आत्म अन्वेषण का अद्भुत अवसर है। यह न केवल उनकी प्रतिभा को उजागर करता है, बल्कि उनमे आत्मविश्वास, रचनात्मकता व नेतृत्व क्षमता का भी विकास करता है। इस समर कैंप की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि विद्यालय के नियमित शिक्षक स्वयं बच्चो में छिपी प्रतिभाओ को खोजने व उसको निखारने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे है।