सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल भाटा में शान से लहराया तिरंगा, देशभक्ति भावना से परिपूर्ण ढंग से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

सक्ती/फगुरम। सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल भाटा में 15 अगस्त देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस काफी हर्षोल्लास पूर्वक देशभक्ति भावना से परिपूर्ण ढंग से मनाया गया और देश की आजादी के लिए अपनी जान की आहुति देने वाले अमर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ग्राम पंचायत भाटा के सरपंच श्रीमती दीक्षा सोनू डनसेना द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान गाया गया और भारत माता की जयघोष से स्कूल गुंजायमान होता रहा। स्कूली बच्चों में स्वतंत्रता दिवस को लेकर का खासा उत्साह नजर आया।

मुख्य अतिथि श्रीमती दीक्षा सोनू डनसेना द्वारा देश के अमर शहीदों को याद करते हुए स्वतंत्रता दिवस का महत्व बच्चों को बताया गया।
विद्यालय के संचालक सुरेश डनसेना ने कहा कि लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की जान की आहुति के बाद हमे आजादी मिली है। आप सभी को भी अच्छे से पढ़ाई कर के राष्ट्रहित में योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय के संचालक सुरेश डनसेना, प्राचार्य नारायण प्रसाद डनसेना व समस्त विद्यालय परिवार सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
