
सक्ती। शासकीय महाविद्यालय जैजैपुर द्वारा ग्राम पंचायत मुक्ता में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुक्रवार को संपन्न हुआ। शिविर में स्वच्छता, स्वास्थ्य, और डिजिटल साक्षरता जैसे अनेकों विषयों पर चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि शासकीय महाविद्यालय जैजैपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का द्वारा ग्राम पंचायत मुक्ता में 23 नवंबर से 29 नवंबर 2024 तक सात दिवसीय एनएनएस शिविर लगाया गया। शिविर का उद्देश्य युवाओं को सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों के प्रति जागरूक करना था।समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत जांजगीर-चांपा के सभापति गगन जयपुरिया और विशिष्ट अतिथि सुशीला सिन्हा रहीं। शिविर के उद्घाटन में ग्राम पंचायत मुक्ता की सरपंच वृंदा यादव, प्राचार्य उमाशंकर बंजारे और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। सात दिवसीय शिविर में शिविरार्थियों ने सुबह 4 बजे से रात 10 बजे तक विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया, जिनमें स्वच्छता अभियान, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, नशा मुक्तिकरण, और साइबर सुरक्षा जैसे विषय शामिल थे। कार्यक्रम अधिकारी एन.पी. कुर्रे और उनकी टीम ने शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। शिविर नायक किशन कुमार जांगड़े और शिविर नायिका लिसा धीवर ने अनुशासन और समर्पण का परिचय दिया। इस शिविर ने युवाओं को सामाजिक जिम्मेदारी और राष्ट्रीय सेवा की भावना से प्रेरित किया है। इस आयोजन को सफल बनाने में ग्रामवासियों और महाविद्यालय के प्राध्यापकों का विशेष योगदान रहा।