रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को सक्ती के बिहान नर्सिंग होम की सार्थक पहल, निःशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन, खून जांच और दवाइयों में भी मिलेगी छूट

सक्ती। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलाला प्राण प्रतिष्ठा के दिन नगर के बिहान नर्सिंग होम में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच तथा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बिहान नर्सिंग होम के इस पहल की चहुंओर प्रशंसा हो रही है।
डायरेक्टर डॉ हेमेंद्र जायसवाल, डॉ वीरेंद्र जायसवाल ने बताया की इस दिन मरीज की निशुल्क जांच एवं परामर्श रहेगा। साथ ही बीपी शुगर की निशुल्क जांच होगी। दवाइयां में 10% तक विशेष छूट रहेगी।

खून जांच में 20% तक छूट दी जा रही है। इसके अलावा ईसीजी में 50% तक छूट तथा ऑपरेशन में 15% छूट का प्रावधान एक दिन के लिए किया गया है। मरीज इस दिन शिविर का लाभ उठा सकते हैं।

विदित हो कि आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलाल प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है इस दिन पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल है इसी तारतम्य में नगर के बिहान नर्सिंग होम ने भी इस विशेष दिन को यादगार और जनहित का बनाने की दिशा में कदम उठाया है और निशुल्क शिविर स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।

इस दिन डॉक्टर हेमेंद्र जायसवाल, डॉक्टर वीरेंद्र जायसवाल ,डॉक्टर छाया एवं डॉक्टर अंजना अपनी सेवाएं देंगे। क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है ताकि इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके।


