सक्ती जिला

यह सक्ती का थाना है या ब्रांडेड कपड़ों का शो रूम

सक्ती. इन दिनों थाना पहुंचने पर एक भ्रम की स्थिति निर्मित हो रही है. थाना परिसर में “थाना सक्ती” की लगी होर्डिंग में काफी बड़ा साइज़ का ब्रांडेड शो रूम महालक्ष्मी गारमेंट्स का एड लगा हुआ है. यहां आने वाले लोग इस बात को लेकर कई बार भ्रम में पड़ जाते हैं की वे थाना पहुंचे हैं या किसी ब्रांडेड कपड़े के शो रूम में.

IMG 20220828 111238 kshititech
थाना में लगा बोर्ड

एक दिन तो एक व्यक्ति थाने पहुंच कर अन्दर कपड़े की दुकान ढूंढने लगा जब वह दुकान नहीं मिली तो उसने पुलिस वालों से कह भी दिया कि साहब थाना में महालक्ष्मी गारमेंट्स नाम की जब कोई दुकान ही नहीं है तो फिर उसका होर्डिंग थाना के होर्डिंग के साथ क्यों लगा है वह भी इतने बड़े बड़े अक्षरों में. कुल मिलाकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि थाना नहीं यह कोई शो रूम हो. कई लोगों ने ऐसे होर्डिंग्स लगाने पर सवाल उठाए हैं. कुछ लोग मानते हैं कि थाना जैसी महत्वपूर्ण जगह में दुकानों का इस तरह प्रचार करना गलत है. विदित हो कि एसडीओपी कार्यालय में भी इसी तरह का होर्डिंग लगा था सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने जब सवाल उठाए तो महालक्ष्मी गारमेंट्स के नाम को हटा दिया गया.