सक्ती जिला

दो पहिया व चार पहिया गाड़ी वालों को आवागमन में भारी दिक्कत, मिशन चौक से छपोरा सड़क की हालत खराब

मालखरौदा/मिशन चौक से छपोरा सड़क मार्ग राज्य मार्ग क्रमांक 16 की हालत इतनी बदतर हो गया है कि दो पहिया व चार पहिया गाड़ी वालों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इन प्रमुख सड़क की मिशन चौक, ग्राम बड़े सीपत ,ग्राम कुरदा सहित अन्य कई स्थान पर जगह-जगह तालाब नुमा गड्ढे बन गए हैं जिसमें पानी भरा हुआ है इस कारण गाड़ी चलाने वालों को पता ही नहीं चलता कि सड़क में कितना गड्ढे है और इस वजह से खासकर अनजान लोगों द्वारा सड़क के गड्ढे में गिर भी जा रहे हैं इस तरह देखा जावे तो अब तक इस जी के जंजाल वाले सड़क मार्ग की गड्ढे में गिरकर कई लोगों द्वारा दुर्घटना का शिकार हो गए हैं कहने को तो छत्तीसगढ़ शासन की प्रमुख विभाग पीडब्ल्यूडी विभाग का सड़क मार्ग का दर्जा दिया गया है किंतु इन विभाग के आला अधिकारियों द्वारा इस प्रमुख सड़क मार्ग में आए दिन आवागमन करते भी देखें जाते हैं साथ ही जिला के मुखिया कलेक्टर द्वारा भी इन सड़कों में आवागमन किया जा चुका है उसके बावजूद भी इस तालाब नुमा गड्ढे को बराबर नहीं किया जा सका है जिसे समझा जा सकता है कि विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने कार्यों के प्रति कितना जवाबदारी निभा रहे हैं ताजूब की बात तो यह है कि यह सड़क मार्ग प्रमुख सड़क होने के चलते दिन-रात सैकड़ो यात्री वस, हाईवा व ट्रक सहित अनेकों प्रकार की गाड़ियों का आना जाना होता रहता है जिसके कारण शासन प्रशासन को करोड़ रूपए की टैक्स का वसूली भी प्राप्त हो रहा है और ऐसे में भी इस सड़क मार्ग का मरम्मत कार्य नहीं किया जाना चिंता का विषय है एक ओर जहां शासन प्रशासन द्वारा बरसात के पूर्व सभी प्रमुख सड़क मार्गों की मरम्मत कार्य करने हेतु लाखों रुपए की राशि शासन द्वारा दिया जाता रहा है फिर भी प्रमुख सड़क मार्ग की हालत इस प्रकार बदतर है तो समझ सकते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों की पहुंच मार्ग वाली सड़क मार्ग की हालत किस प्रकार होगा जिसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

प्रातिक्रिया दे