क्राइमसक्ती जिला

बिना नंबर प्लेट के मिले तो होगी जबरदस्त कार्रवाई, सक्ती सिटी कोतवाल विवेक शर्मा उतरे सड़क पर

सक्ती। नगर के गौरव पथ में सक्ती थाने की एक दर्जन से अधिक जवानों की टीम उतरी हुई है। थाना प्रभारी विवेक शर्मा बिना नंबर तथा तीन सवारी बाइक चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। सक्ती थाने के एक दर्जन से अधिक जवान बाइकर्स पर कार्रवाई करने में लगे हुए हैं।

IMG 20231128 184351 kshititech
कार्रवाई करते टी आई विवेक शर्मा