सक्ती जिला

अवैध शराब कारोबारियों पर आबकारी वृत्त मालखरौदा की बड़ी कार्रवाई

मालखरौदा/ प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी नितिन शुक्ला के मार्गदर्शन में 15 जुलाई को ग्राम जमगहन में ठंडाराम सांडे द्वारा महुआ शराब बनाकर अपने घर में बिक्री हेतु छुपा के रखने की मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर मय स्टाफ ग्राम जमगहन थाना मालखरौदा निवासी ठंडाराम सांडे पिता पदुमनाथ के रहवासी मकान की विधिवत् सूक्ष्मता से जांच करने पर मकान के एक कमरे से *05 लीटर क्षमता वाली पीला रंग की प्लास्टिक जरीकेन 03 नग में 05-05 लीटर भरी व 02 नग में 02- 02 लीटर भरी *कुल मात्रा 19 लीटर* हाथभट्टी महुआ शराब बरामद होने से आब अधि की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया । इसी तरह *ग्राम चारपारा* में अवैध शराब की बिक्री की मुखबिर सूचना पर *ललिता भारती पति मनोज कुमार* के रहवासी मकान की विधिवत जांच करने पर एक 05 लीटर क्षमता वाली पीला रंग की प्लास्टिक जरीकेन में भरी 05 लीटर व दो लीटर क्षमता वाली दो नग प्लास्टिक बॉटल में 02-02 लीटर भरी *कुल मात्रा 09 लीटर* हाथभट्टी महुआ शराब तथा बबिता भारती पति सूरज कुमार* के रहवासी मकान की विधिवत जांच करने पर एक 05 लीटर क्षमता वाली पीला रंग की प्लास्टिक जरीकेन में भरी 05 लीटर व दूसरे जरीकेन में भरी 03 लीटर *कुल मात्रा 08 लीटर* हाथभट्टी महुआ शराब बरामद होने से आब अधि की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। न्यायालय से प्राप्त न्यायिक रिमांड पर आरोपियों को जेल निरुद्ध की कार्यवाही की जा रही है ।

 उपरोक्त कार्रवाई में वृत्त मालखरौदा प्रभारी कोमल प्रसाद सिदार, वृत्त जैजैपुर प्रभारी घनश्याम प्रधान, आब आर संजीव भगत  ,आबकारी स्टाफ कमलेश यादव, परसराम कहरा व भारती यादव का सराहनीय योगदान रहा ।

प्रातिक्रिया दे