सक्ती जिला

करोड़ों की लागत से बनी सड़क बनकर रह गई सब्जी बाजार और अवैध चखना सेंटर

नपा अध्यक्ष ने जताई नाराजगी, बाजार स्थानांतरित करने के दिए निर्देश

सक्ती। नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने बुधवार को बुधवारी बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया, जहां करोड़ों की लागत से बनाई गई मुख्य सड़क पर अवैध रूप से चखना दुकानें और सब्जी बाजार फैल गए हैं। निरीक्षण में उनके साथ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संजय रामचंद्र, पूर्व पार्षद ईश्वर लोधी, वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद लाला सोनी, ठेकेदार संजय बिहारी, रमेश अग्रवाल, एवं नगर पालिका इंजीनियर श्री नायक मौजूद थे।

निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि इस बहुमूल्य सड़क का हाल ये है कि शाम 4 बजे के बाद यहां से एक मोटरसाइकिल भी निकलना मुश्किल हो जाता है। अवैध रूप से जमी चखना दुकानें और सब्जी विक्रेताओं का कब्जा न केवल यातायात को बाधित कर रहा है, बल्कि करोड़ों रुपये के सार्वजनिक धन से बनी सड़क को भी नुकसान पहुंचा रहा है।

उन्होंने तुरंत ठेकेदार और इंजीनियर को निर्देश दिया कि पास के खाली और अव्यवस्थित पड़े प्लॉट को साफ कर व्यवस्थित किया जाए और वहां स्थायी रूप से सब्जी बाजार को स्थानांतरित किया जाए। इससे न केवल आम नागरिकों को राहत मिलेगी, बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था भी बेहतर होगी।

इसके साथ ही अध्यक्ष अग्रवाल ने आबकारी विभाग की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा कि खुलेआम शराब परोसी जा रही है और विभाग आंखें मूंदे बैठा है। यदि जल्द ही इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो नगर पालिका स्वयं कठोर कदम उठाने को बाध्य होगी।

अब देखना ये है कि नगर पालिका के इस सख्त रुख के बाद जिम्मेदार विभाग और प्रशासन क्या कार्रवाई करता है या करोड़ों की सड़क यूं ही बदहाली की भेंट चढ़ती रहेगी।

प्रातिक्रिया दे