उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए वी क्लब अपराजिता की एरिया ऑफिसर को मिला शिरोमणि सम्मान

सक्ती/डभरा- द एसोसिएशन का वी क्लब ऑफ़ इंडिया डिस्ट्रिक्ट 323 G3 की डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस एवं स्पंदन अलंकरण समारोह मनेद्रगढ़ के होटल हसदेव इन में डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अनीता फरमानिया के नेतृत्व में हुआ एरिया 4 के पांचो क्लब अपराजिता डभरा खरसिया सिटी रायगढ़ प्रेरणा रायगढ़ स्माइल पारिजात सारंगढ़ को सेवा कार्यों के लिए अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष माइक्रो चेयरपर्सन को मोमेंटो एवं चेयर पर्सन को मैडल से सम्मानित किया गया एरिया ऑफिसर वी अर्चना मिश्रा को शिरोमणि आंफ द सविताली खिताब से नवाजा गया यह सम्मान गौ सेवा सिलाई मशीन वितरण वृद्ध सेवा शिक्षा ठंड में गर्म कपड़ों का वितरण भूखो के लिए भोजन वृक्षारोपण बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वास्थ्य शिविर एवं अनेकों कार्यों में योगदान के लिए दिया गया अपराजिता क्लब से डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में वी गीता पटेल वी पूजा सिदार वी साधना सिंह शामिल हुए।