सक्ती नगर

प्रत्येक बुधवार को तहसील में बनेंगे प्रमाण पत्र, मिलेगी राहत

समस्त हल्का के पटवारी प्रत्येक बुधवार को तहसील कार्यालय में मिलेंगे

सक्ती- जरूरी दस्तावेजों को बनवाने के लिए कोई दर दर न भटके इसके लिए शासन ने सुविधा देनी प्रारंभ कर दी है। इसके लिए बुधवार को तहसील आफीस में तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह ने बैठक का आयोजन किया जिसमें तहसील के समस्त पटवारियों ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर तहसीलदार मनमोहन सिंह ने कहा कि समस्त हल्का के पटवारी प्रत्येक बुधवार को तहसील कार्यालय में मिलेंगे। तहसीलदार ने आगे कहा कि क्षेत्र के किसानों की समस्या को देखते हुए प्रत्येक बुधवार को सुबह 11 बजे से तहसील कार्यालय में समस्त पटवारी एक साथ उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि छात्र छात्राओं को जाति, आय, निवास जैसे प्रमाण पत्रों को बनवाने के लिए अब दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा। वे प्रत्येक बुधवार को सक्ती तहसील पहुंचकर अपना कार्य को आसानी से करवा सकते है। तहसीलदार ने कहा कि पटवारियों के साथ साथ में तहसीलदार भी उपस्थित रहेंगे किसी भी किसान को कोई समस्या आती है तत्काल उसका निवारण किया जाएगा।   

image editor output image2023508660 1657732998402 kshititech
बैठक लेते तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह