सक्ती जिला

उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला सहकारी बैंक सक्ती के शाखा प्रबंधक शैलेंद्र तिवारी हुए सम्मानित


सक्ती । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह कलेक्टर कार्यालय के निकट स्थित मैदान में गरिमामय माहौल एवम हर्षोल्लास के साथ  आज 15 अगस्त गुरुवार को आयोजित किया गया।  इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रस्तुति पत्र देकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया है ,इसी कड़ी में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर शाखा सक्ती के अंतर्गत विभिन्न सहकारी समितियां के माध्यम से किसानों का धान खरीदा गया था। सक्ती शाखा प्रबंधक शैलेंद्र तिवारी द्वारा  धान उपार्जन वर्ष 2023- 24 में धान व बारदाने का शुन्य शार्टेज के साथ पूर्ण परिदाय शासन को किया गया है, इसी उत्कृष्ट कार्य  के लिए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जांजगीर-चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने आयोजित समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।