सक्ती जिला

संस्कृति और सरोकार के साथ राष्ट्रपति से मिलीं विद्या सिदार, छत्तीसगढ़ की प्रसिद्द कोसा साड़ी भेंट की, राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने कहा- आदिवासी अस्मिता की सदैव रक्षा करें, सदैव सामाजिक उत्थान के लिए करें कार्य, विद्या के परिधान की हुई जमकर सराहना

नई दिल्ली/सक्ती। जिला पंचायत सभापति श्रीमती विद्या सिदार ने हाल ही में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार भेंट की। पारंपरिक आदिवासी परिधान में सुसज्जित होकर उन्होंने न केवल छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व किया, बल्कि क्षेत्रीय राजनीतिक मुद्दों पर भी राष्ट्रपति से गंभीर चर्चा की।

img 20250805 1111524709718560334418291 kshititech

इस दौरान विद्या सिदार ने विशेष रूप से आदिवासी समुदाय के उत्थान, ग्रामीण विकास, शैक्षिक अवसरों तथा स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण जैसे विषयों को सामने रखा। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के अनेक दूरस्थ क्षेत्रों में अभी भी मूलभूत सुविधाओं की कमी है, जिसे लेकर सरकार को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है।

img 20250805 1112041466932686794804423 kshititech

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू ने भी इन मुद्दों को गंभीरता से सुना और क्षेत्रीय विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जाने की बात कही। यह मुलाकात राज्य और राष्ट्र के बीच संवाद का सेतु बनी, जिसमें एक महिला आदिवासी नेता ने अपनी संस्कृति, समाज और क्षेत्र के हितों को प्रभावशाली ढंग से राष्ट्रीय पटल पर प्रस्तुत किया।

इस गौरवपूर्ण क्षण को सक्ती क्षेत्रवासियों ने अत्यंत सम्मान के साथ देखा और विद्या सिदार को शुभकामनाएं दीं।

आदिवासी परिधान और कोसा साड़ी की हुई सराहना –

विद्या सिदार ने छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध कोसा साड़ी राष्ट्रपति को भेंट की। विद्या सिदार पारंपरिक आदिवासी परिधान में पहुँची थीं, जिसकी राष्ट्रपति ने प्रशंसा करते हुए कहा, “आदिवासी अस्मिता की सदैव रक्षा होनी चाहिए।” भेंट के दौरान विद्या सिदार ने क्षेत्रीय विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और आदिवासी समाज से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की। यह मुलाकात न केवल सांस्कृतिक सम्मान का प्रतीक बनी, बल्कि क्षेत्रीय हितों की प्रभावशाली प्रस्तुति भी रही।

प्रातिक्रिया दे