सक्ती जिला
सेजेस कसेर पारा में प्रवेश के लिये लाटरी 15 को

सक्ती। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय कशेर पारा शक्ति में कक्षा 1, 2 ,3, 4, 5 ,6और 11 के लिए प्रवेश के संबंध में लॉटरी 15 मई को सुबह 8:00 बजे प्राचार्य सेजेस कसेर पारा एवम जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में जिला क्रीड़ा अधिकारी ए एस राज की उपस्थिति में निकाली जाएगी ।उक्ताशय की जानकारी प्राचार्य श्रीमती पी गबेल ने प्रदान की।निश्चित सीट से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लॉटरी की प्रक्रिया की जा रही है जिससे की प्रवेश में पारदर्शिता बनी रहे। लॉटरी में चयनित विद्यार्थियों को आवश्यक दस्तावेज, आवेदन पत्र के साथ निर्धारित तिथि तक जमा करने होंगे, निर्धारित तिथि 25 मई तक आवेदन जमा नही होने की स्थिति में लॉटरी के चयन को निरस्त मानकर अन्य विद्यार्थी को मौक़ा दिया जाएगा।