सक्ती जिलासक्ती नगर

वार्ड 06 बना उपेक्षा का शिकार, पार्षद की बेरुखी से मोहल्लेवासियों में रोष

सक्ती। नगर के वार्ड क्रमांक 06 के नागरिक इन दिनों बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं। क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है, लेकिन जिम्मेदार जनप्रतिनिधि गायब हैं। पार्षद श्रीमती लेखनी देवांगन के लगातार गैरहाजिर रहने और वार्ड से दूरी बनाए रखने से लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

चुनाव के बाद से नहीं दिखीं पार्षद, निवास है वार्ड 11 में – 

स्थानीय नागरिकों के अनुसार, पार्षद का वार्ड में स्थायी रूप से रहना तो दूर, उनकी उपस्थिति तक नहीं दिखती। बताया जा रहा है कि वे वार्ड 11 में निवास करती हैं और वार्ड 06 की समस्याओं से उनका कोई लेना-देना नहीं रह गया है। इससे मोहल्लेवासियों को लगता है कि उनका वार्ड प्रतिनिधित्वविहीन हो चुका है।

img20250803171208122223686432597839 kshititech
पानी निकासी नहीं होने से बर्बादी के कगार पर पहुंचा पशु चिकित्सालय जिस कारण नालियां भीबाजबाजा रही है

बारिश ने खोली पोल, जगह-जगह जलभराव और गंदगी का आलम- 

लगातार हो रही बारिश ने वार्ड 06 की दयनीय स्थिति को और उजागर कर दिया है। जगह-जगह पानी भरने से गलियाँ कीचड़ और गंदगी से लथपथ हैं। नालियों की सफाई नहीं हो रही है और जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं दिखाई देती। यह स्थिति न सिर्फ रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित कर रही है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बनती जा रही है।

मोहल्लेवासी बोले – “गलती हो गई पार्षद चुनकर”- 

नाराज नागरिकों का कहना है कि चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे किए गए थे, लेकिन अब पार्षद का चेहरा तक वार्ड में दिखाई नहीं देता। एक वरिष्ठ नागरिक ने कहा, “हमने उम्मीद से वोट दिया था, लेकिन अब लगता है गलती कर दी।” मोहल्ले की महिलाएं और बुजुर्ग भी भारी नाराजगी जता रहे हैं।

प्रशासन और नगर पालिका से लगाई गुहार- 

नागरिकों ने नगर पालिका और जिला प्रशासन से मांग की है कि वार्ड की दुर्दशा पर तुरंत संज्ञान लिया जाए। सफाई, जल निकासी और अन्य बुनियादी सुविधाओं को जल्द से जल्द बहाल किया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

स्थानीय नेतृत्व पर उठ रहे सवाल- 

पार्षद की गैरमौजूदगी और लापरवाही से ना केवल वार्ड 06 की स्थिति बदहाल है, बल्कि स्थानीय नेतृत्व की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठने लगे हैं। अब देखना यह होगा कि जनप्रतिनिधि और प्रशासन कब तक इस मुद्दे पर जागते हैं और कब वार्ड 06 को उसकी मूलभूत सुविधाएं मिलती हैं।

प्रातिक्रिया दे