बेटे के साथ ससुराल जा रहा था, खड़ी ट्रक से टकराकर हो गया हादसा, दोनों गम्भीर, सक्ती के ग्राम डड़ाई की घटना

सक्ती। सोमवार की रात ग्राम डड़ाई के पास खड़ी ट्रक से बाइक जा टकराई। बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात 11:00 बजे छपोरा मालखरौदा निवासी सियाराम श्रीवास अपने 10 वर्षीय पुत्र के साथ नगरदा अपने ससुराल बाइक से जा रहा था। इसी बीच ग्रामीण डड़ाई के पास पहुंचने पर छड़ से भरी भरी हुई खड़ी ट्रक से जा टकराया।

अंधेरे में बिना इंडिकेटर की खड़ी थी ट्रक इसलिए दिखाई नहीं दी, और हो गया गंभीर हादसा
रात में अंधेरा होने की वजह से वह ट्रक को नहीं देख सका था। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि रायगढ़ से ट्रक में छड लेकर चांपा जा रहा ट्रक चालक रात में गाड़ी खराब हो जाने के कारण ट्रक को वहीं पर रोड में खड़ा कर दिया था। ट्रक में ना तो इंडिकेटर थी और ना ही किसी भी प्रकार का कोई रेडियम लगा हुआ था। जिस कारण इस प्रकार की घटना घटित हो गई। घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए 108 एंबुलेंस के सहारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती लाया गया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रिफर किया गया है। ट्रक मालिक का नाम बम्हनीडीह की मीराबाई केवंट का नाम सामने आ रहा है।

लगातार होती दुर्घटनाओं के बाद भी नहीं होता यातायात नियमों का पालन
यातायात नियमों के पालन नहीं करने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं इसके बावजूद भी किसी भी प्रकार से लोगों में गंभीरता नहीं आ रही है। मनमाने तरीके से गाड़ियों को खड़े करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेतरतीब ढंग से वाहन चलाना तथा वाहनों को खड़ा करने वालों पर कार्यवाही करने की जरूरत है ताकि दुर्घटनाओं पर कुछ हद तक लगाम लगाई जा सके।
