मालखरौदासक्ती जिला

बेटे के साथ ससुराल जा रहा था, खड़ी ट्रक से टकराकर हो गया हादसा, दोनों गम्भीर, सक्ती के ग्राम डड़ाई की घटना

सक्तीसोमवार की रात ग्राम डड़ाई के पास खड़ी ट्रक से बाइक जा टकराई। बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात 11:00 बजे छपोरा मालखरौदा निवासी सियाराम श्रीवास अपने 10 वर्षीय पुत्र के साथ नगरदा अपने ससुराल बाइक से जा रहा था। इसी बीच ग्रामीण डड़ाई के पास पहुंचने पर छड़ से भरी भरी हुई खड़ी ट्रक से जा टकराया।

IMG 20221004 WA0008 kshititech
घायलों को अस्पताल ले जाते पुलिसकर्मी

अंधेरे में बिना इंडिकेटर की खड़ी थी ट्रक इसलिए दिखाई नहीं दी, और हो गया गंभीर हादसा

रात में अंधेरा होने की वजह से वह ट्रक को नहीं देख सका था। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि रायगढ़ से ट्रक में छड लेकर चांपा जा रहा ट्रक चालक रात में गाड़ी खराब हो जाने के कारण ट्रक को वहीं पर रोड में खड़ा कर दिया था। ट्रक में ना तो इंडिकेटर थी और ना ही किसी भी प्रकार का कोई रेडियम लगा हुआ था। जिस कारण इस प्रकार की घटना घटित हो गई। घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए 108 एंबुलेंस के सहारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती लाया गया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रिफर किया गया है। ट्रक मालिक का नाम बम्हनीडीह की मीराबाई केवंट का नाम सामने आ रहा है।

IMG 20221004 WA0011 kshititech
सड़क पर खड़ी ट्रक

लगातार होती दुर्घटनाओं के बाद भी नहीं होता यातायात नियमों का पालन

यातायात नियमों के पालन नहीं करने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं इसके बावजूद भी किसी भी प्रकार से लोगों में गंभीरता नहीं आ रही है। मनमाने तरीके से गाड़ियों को खड़े करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेतरतीब ढंग से वाहन चलाना तथा वाहनों को खड़ा करने वालों पर कार्यवाही करने की जरूरत है ताकि दुर्घटनाओं पर कुछ हद तक लगाम लगाई जा सके।

IMG 20221004 WA0009 kshititech
दुर्घटनाग्रस्त बाइक