सक्ती जिला

सक्ती जिलाः वाह पटवारी साहब… भ्रष्टाचार करते नहीं थके अब चला चाबुक तो पहुंच गए सलाखों के पीछे, किसान से रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, एसीबी की कार्रवाई

त्रुटि सुधार एवं रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण के एवज में पटवारी ने ली रिश्वत, एसीबी ने धर दबोचा

हसौद। सक्ती जिला के हसौद तहसील क्षेत्र में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो बिलासपुर की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हल्का पटवारी पवन सिंह को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी त्रुटि सुधार व रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण के एवज में की गई रिश्वत की शिकायत के बाद की गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

त्रुटि सुधार और रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण के एवज में रिश्वत की मांगरू-

हसौद तहसील क्षेत्र के कैथा के किसान रामशरण कश्यप ने एसीबी को शिकायत दी थी कि उनके पिता और चाचा के नाम पर ग्राम कैथा में स्थित खसरा नंबर 321/2 और 1592/2 की जमीन बी-वन ऑनलाइन रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हो रही है। त्रुटि सुधार के लिए जब आवेदन एसडीएम कार्यालय में दिया गया, तो एसडीएम द्वारा तहसीलदार को रिकॉर्ड सुधारने का निर्देश दिया गया। तहसीलदार ने यह कार्य कैथा हल्का के पटवारी पवन सिंह को सौंपा। आरोप है कि पटवारी ने रिकॉर्ड दुरुस्त करने के लिए किसान से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। किसान रामशरण ने रिश्वत देने की बजाय एसीबी से संपर्क कर न्याय की मांग की। एसीबी की प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाए जाने पर ट्रैप की योजना बनाई गई। योजना के तहत जब किसान ने तय राशि पटवारी को सौंपी, तो उसी समय एसीबी की टीम ने गुजिया बोड़ स्थित पटवारी कार्यालय में दबिश देकर आरोपी को रंगे हाथों रिश्वत लेते धर दबोचा।