दोस्त के साथ गया था मोबाइल लेने, तीन ने मिलकर कर दी धुनाई, मामला पहुंचा सक्ती थाने और हो गया जुर्म दर्ज

सक्ती- अन्य युवकों से अपने दोस्त के साथ उसका मोबाइल लेने गए युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना सक्ती थाने के ग्राम टेमर की है। प्रार्थी की रिपोर्ट के अनुसार 15 मई को रात करीबन साढे दस बजे उसका दोस्त पवन पटेल उसे बोला की मोबाईल (पवन का मोबाइल) को संजय पटेल रखा है। चल लेकर आते हैं बोलकर प्रार्थी रामनारायण को भी अपने साथ ले गया। उसके साथ पवन तो था ही साथ में गजेन्द्र भी गया। प्रार्थी के बताए अनुसार मोबाईल लेने के लिए माखन घर सामने ग्राम टेमर पहूंचे थे तो संजय पटेल ने रामनारायण पटेल को देखते ही पूर्व में हुए विवाद को लेकर संजय पटेल, मुकेश पटेल एवं संजय पटेल का एक दोस्त (जिसका नाम प्रार्थी को पता नहीं) तीनो ने गंदी गंदी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए संजय पटेल, मुकेश पटेल ने डंडा से तथा संजय पटेल का एक दोस्त ने मारपीट की। जिससे उसे शरीर में कई स्थानों पर चोट लगी है। वहां उपस्थित पवन पटेल तथा गजेन्द्र पटेल के द्वारा बीच बचाव किया है। घटना के बाद प्रार्थी ने सक्ती थाने पहुंचकर एफआईआर कराई। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।