सक्ती नगर

तुर्रीधाम मेले में इलाज की व्यवस्था करने की मांग की तो बीएमओ ने कहा- तुम कौन होते हो ?

0 दुर्व्यवहार से क्षुब्ध सरपंच ने की बीएमओ की शिकायत


0 विधानसभा अध्यक्ष को भी मामले से कराया अवगत

सक्ती– ग्राम पंचायत बासीन के सरपंच ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। क्षुब्ध होकर सरपंच ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। विधानसभा अध्यक्ष को भी मामले के संबंध में विस्तृत जानकारी दे दी गई है।
विदित हो कि इन दिनों अंचल के प्रसिद्ध शिव मंदिर तुर्रीधाम में सावन मेले का आयोजन हो रहा है। जहां हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं। नगर सहित उड़ीसा से आने वाले कावंड़ियों की कई बार तबीयत खराब हो जाती है जिस कारण सरपंच ने बीएमओ को पत्र लिखकर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने तथा दवाईयों की व्यवस्था कराने की मांग की थी। सरपंच ने ज्ञापन के माध्यम से बीएमओ पी. सिंह पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा सरपंच को कहा गया है कि मुझे आदेश देने वाला सरपंच कौन होता है? इस बाद से क्षुब्ध होकर सरपंच ने अधिकारियों के साथ साथ क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत से शिकायत की है और गैर जिम्मेदाराना रवैये को लेकर बीएमओ पी.सिंह के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।

FB IMG 1659542122465 kshititech
सरपंच लीलाधर जायसवाल

तीन सोमवार बीते लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने नहीं की कोई व्यवस्था-

सरपंच लीलाधर जायसवाल ने बताया कि सवन के तीन सोमवार बीत जाने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मांग करने के बाद भी किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। आए दिन देखने को मिलता है है आने वाले शिवभक्तों को कई बार विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्यगत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तत्काल सुविधा नहीं मिलती है जिस कारण पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा मांग की गई थी कि शिवभक्तों के इलाज एवं निःशुल्क दवाईयों की व्यवस्था यहां हो जाए लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। 

IMG 20220803 WA0004 kshititech
एसडीएम को दिया गया ज्ञापन