सक्ती नगर

सक्ती पालिका चुनाव: भाजपा के गोविंद देवांगन को मिल सकता है मौका तो बदल सकते हैं समीकरण, युवा और सक्रिय सदस्य गोविंद ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए की मजबूत दावेदारी

सक्ती। नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से टिकट की मांग कर रहे गोविंद देवांगन ने कहा है कि अगर उन्हें मौका मिला तो सक्ती पालिका में विकास के नये आयाम स्थापित करेंगे. गोविंद पिछले कई सालों से इस क्षेत्र में सामाजिक कार्य कर रहे हैं और स्थानीय लोगों का विश्वास अर्जित किया है. अपने अनुभव के साथ मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि सक्ती पालिका अच्छी तरह से काम करे और यहां का समीकरण बदले, उन्होंने कहा कि उनके जीवन के पिछले कई साल सामाजिक कार्यों को समर्पित रहे हैं और इस दौर ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है। गोविंद भाजपा के सक्रिय सदस्य हैं.

img 20231222 wa00655734313434381549479 kshititech
छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मिनिस्टर लखन लाल देवांगन के साथ गोविंद देवांगन

पालिका चुनाव में उनकी दिलचस्पी से अब समीकरण बदलने के आसार दिखाई दे रहे हैं. देवांगन समाज की नगर में एक अलग धाक है और उनकी संख्या भी अच्छी खासी है. वर्तमान में गोविंद देवांगन समाज के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं. वहीँ भाजपा नगर मंडल में महामंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं. आगे देखना होगा कि भाजपा किसे अपना उम्मीदवार बनाकर नगर में सरकार बनाने के लिए चुनती है.