
सक्ती। बलात्कार का आरोपी जब दोषमुक्त हुआ तो इस निर्णय से क्षुब्ध होकर पीड़ित महिला ने जहर का सेवन कर लिया। मामला अपर जिला एवं सत्र न्यायालय फास्ट ट्रैक कोर्ट के बाहर का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 2 सालों से यहां मामला चल रहा था। महिला ने अपने जीजा सूरज टंडन के विरुद्ध बलात्कार का मामला दर्ज कराया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला का पति जब एक मामले में जेल में था तब उसके जीजा ने दबाव बनाकर उसके साथ संबंध बनाया। पति के जेल से लौटने के बाद महिला ने घटना की जानकारी अपने पति को दी तब फगुरम चौकी अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कराई गई। अब लगभग 3 से 4 दिनों पूर्व जब फैसला आया तो आरोपी दोषमुक्त हो गया। निर्णय से दुखी महिला शनिवार को कोर्ट पहुंची और जहर का सेवन कर लिया। आस-पास मौजूद लोगों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां उसका प्राथमिक उपचार जारी है। महिला के पति ने अस्पताल में कहा कि जब तक आरोपी व्यक्ति को सजा मिलनी चाहिए तथा उसने पुनः जांच की मांग की है। पुलिस ने बताया कि अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बयान के आधार पर ही आगे की कार्यवाही होगी।