
डभरा,, थाना डभरा क्षेत्र के ग्राम सकराली के चारभांठा मोहल्ले की है जहां एक 55 वर्षीय महिला मोहर बाई मैत्री की खेत में लगे बिजली करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई घटना 12 जुलाई के सुबह 9 की है जब महिला घर से कन्हार खार खेत जाने के लिए निकली थी कि किसान के खेत में लगे बिजली के संपर्क में आ गई जिसे मौके पर मौत हो गई। गांव के किसान ने खेत मेड़ में जीआई तार को घेरा लगाया है और तार में बिजली प्रवाहित हो रही थी। इसी मेड़ के रास्ते में महिला मोहर बाई पति झाड़ू राम मैत्री उम्र 55 साल खेती कार्य के लिए जा रही थी कि नंगे तार के करंट से मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना थाना डभरा में दी गई पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है और घटना स्थल पर थाना डभरा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है। वही मृतक महिला का शव को पोस्मार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा पीएम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दी गई है। पुलिस मामले कि जांच कर रही है।
