बाराद्वारसक्ती जिला

मायुमं जागृति शाखा की महिलाओ ने रेनखोल में गर्म कपडे, राशन व अन्य दैनिक जरूरी सामान बांटा

बाराद्वार – मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा बाराद्वार की पदाधिकारी एवं सदस्यो के द्वारा मंगलवार को दूरस्थ आदिवासी ग्राम रेनखोल एवं आसपास के गांवो में गरीब जरूरतमंद परिवार एवं स्कूली बच्चो को गर्म कपडे, राशन, चप्पल, स्कूली व अन्य दैनिक उपयोग की जरूरी सामग्रीयां बांटी गई, जिससे ग्रामीणो के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। बाराद्वार में संचालित मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा की पदाधिकारीयो एवं सदस्याओं के द्वारा एक सप्ताह पूर्व एक बैठक आयोजित कर आसपास के गांव में जरूरतमंद परिवारो को गरम कपडे, राशन सामान एवं रोजाना उपयोग में आने वाली विभीन्न वस्तुए निःशुल्क बांटने की योजना बनाई गई थी, जिसके तहत 3 दिसंबर को समिति की पदाधिकारी एवं सदस्यगण दूरस्थ आदिवासी ग्राम रेनखोल के अलावा आसपास के गावो में पहॅूचकर वहां निवासरत जरूरतमंद गरीब परिवारों के सदस्यो को गर्म कपडे कंबल, चादर, साल, स्वेटर, मोजे, चप्पल, कपडे, स्कूली सामान, बैग, राशन सामान, चाकलेट सहित दैनिक उपयोग में आने वाली विभीन्न जरूरी सामग्रीयां बांटी गई एवं उनके साथ कुछ समय बिताया एवं उनकी जीवन शैली के साथ दिनचर्या के बारे में भी जानकारी ली।

img 20241205 wa02493050438877806703739 1 kshititech

इस दौरान आदिवासीयो के द्वारा हाथ से बनाये जाने वाले सूपा, झाडू, टोकरी, कूंद्रा व अन्य सामानो को बनाते देख सभी समिति की महिलाओ ने आदिवासीयो द्वारा निर्मित सामानो की प्रशंसा की गई। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा बाराद्वार की अध्यक्ष नेहा सांवडिया, सचिव प्राची जिंदल, सृष्टी शर्मा, रूचि बंसल, सरला केडिया, मोना बंसल, सोनु कलानोरिया, अनिता जिंदल, नेहा अग्रवाल, निशा सांवडिया, विभा मोदी, नेहा सिंघानिया, खुशबु सिंघानिया एवं मोनेश अग्रवाल उपस्थित थे। मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा बाराद्वार की कोषाध्यक्ष सृष्टि साँवड़िया एवं उपाध्यक्ष सुधा अग्रवाल ने बताया कि समाज सेवा एवं जनकल्याण से जुड़े कार्यो के लिए उनकी समिति निःस्वार्थ एवं समर्पित भाव से लगातार कार्य कर रही है एवं आगे भी तत्पर रहेगी।