क्राइम

गुलशन के हत्यारे को मत छोड़ना साहब, उसने मेरे बेटे को बहुत टार्चर किया है! आखिर मार डाला उसने! सक्ती खरसिया रोड पर घायल अवस्था में मिला था युवक, सक्ती अस्पताल में हुई मौत

युवक की मौत ने खड़े किए कई अनसुलझे सवाल

सक्तीएक हंसता खेलता परिवार उस समय उजड़ गया जब दो मासूम बच्चों के पिता की मौत अचानक हो जाती है वह भी बेहद कम उम्र में। मां वैष्णो देवी के ग्राम उल्दा(सक्ती -खरसिया के मध्य) में घायल अवस्था में मिलने वाला गुलशन अब इस दुनिया को अलविदा कह चुका है और अपने पीछे छोड़ गया है कई अनसुलझे सवाल! गिरते आंसूओं को पोंछते हुए गुलशन के पिता बस एक ही गुहार लगाते रहे, मेरे बेटे गुलशन के हत्यारे को मत छोड़ना साहब, उसने मेरे बेटे को बहुत टार्चर किया है। आखिर मार डाला उस महिला ने ! 

IMG 20220722 WA0017 kshititech
मर्चुरी से शव वाहन में मृत देह को रखते हॉस्पिटल कर्मी

क्या हुआ था-

19 जुलाई को अपने दोस्त को गुलशन पटेल (29) हरदी बाजार कोरबा से यह बोलकर निकलता है कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने खरसिया के महुआ पाली जा रहा है। लेकिन वह लौटता नहीं। जब रात साढ़े ग्यारह बजे तक नहीं आता है तो घर वालों को चिंता होती है कि गुलशन अभी तक घर लौटा नहीं है और वे उसे ढूंढने निकलते हैं। गुलशन के पिता ने बताया कि सबसे पहले वे महुअपाली ही आते हैं और जिसके साथ सम्बंध होने का आरोप परिजन लगातार लगा रहे हैं उसके घर ही पहुंचते हैं और अपने बेटे के बारे में पूछते हैं तो उन्हे टका सा जवाब दे दिया गया कि वह तो आया ही नहीं है। 

IMG 20220722 WA0016 kshititech
मृतक गुलशन पटेल

उल्दा में घायल अवस्था में मिला था, सक्ती अस्पताल में लावारिस समझ कर रहे थे इलाज –

परिवार के लोग गुलशन की खोज में लगे हुए थे। इसी बीच उन्हे जानकारी मिलती है कि गुलशन का इलाज सक्ती के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। परिजनों के पहुंचने से पहले ही गुलशन पटेल की सांसे थम जाती हैं। बिलखते पिता बस एक ही बात कहते हैं – मार डाला मेरे गुलशन को, बहुत टार्चर किया उस औरत ने, उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए। 22 जुलाई को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जवान बेटे के शव को देख पिता बेकाबू हो रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार जिस स्थान पर गुलशन घायल अवस्था में मिला था उसके कुछ दूरी पर ही उसकी बाइक भी लावारिस हालत में मिली है। 

बिलखते गुलशन के पिता ने टार्चर करने का लगाया आरोप

प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला –

बताया जा रहा है कि महुआपाली की एक शादीशुदा महिला के साथ गुलशन का प्रेम चल रहा था। संभवतः उसी ने मिलने बुलाया था। बहरहाल पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी। परिजनों के बयान के आधार पर जांच की जाएगी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुएदोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

Screenshot 2022 07 22 23 42 40 62 a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6 kshititech
मृतक गुलशन पटेल

दो मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया –

गुलशन बतौर कंप्यूटर आपरेटर धान खरीदी केंद्र में नौकरी करता था। जानकारी के अनुसार उसकी पत्नी व दो छोटे बच्चे भी हैं। बड़ा लड़का 06 तथा छोटा अभी 2 साल का है। दोनों मासूमों के सिर से अब पिता का साया उठ चुका है।