सक्ती जिला

राज्य कर्मचारियों की मांग जायज छत्तीसगढ़ सरकार अविलम्ब निराकरण करें – दिगंबर चौबे

सक्ती– छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला ईकाई सक्ती के तत्वाधान में अनिश्चितकालीन हड़ताल के आठवें दिन धरना में उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दिगंबर चौबे ने कहा कर्मचारी अधिकारियों की मांग जायज है एवं उनके मौलिक अधिकार के अंतर्गत है, इसे बिना विलंब किए छत्तीसगढ़ शासन को पूरा करना चाहिए। उद्बोधन की इंसी कड़ी आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ से तहसीलदार सक्ती मनमोहन प्रताप सिंह, मालखरौदा तहसीलदार संजय कुमार मिंज, न्यायालय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार जायसवाल, दिगंबर चौबे, गनी मोहम्मद, मुन्ना पटेल , आर आर पटेल, संतोष कुमार साहू, विनोद कुमार अग्रवाल, भीम प्रसाद देवांगन, जितेंद्र राठौर, देवेंद्र कुमार वर्मा, संरक्षक रमेश तिवारी, विजय बहादुर सिंह, भोला शंकर तिवारी, केके पटेल, जिला संयोजक राधे लाल भारद्वाज, तहसील संयोजक सकती राधेश्याम साहू, तहसील संयोजक मालखरौदा विकास चौबे, रमेश देवांगन, पीडी महंत, सिकंदर खूंटे, अरुण कुमार खुटे, विजय कुमार खुटे, शैल कुमार पांडे, जय किशन उरांव, वाईआरएफ मंडलेकर, खेलन खूंटे, रविंद्र नाथ यादव, रामभरोस सिदार, ए के सिंह, सुभाष चंद्रा, नरेंद्र कुमार वैष्णव, सुरेंद्र बंजारे, करीमुल्ला खान, राजेंद्र कुमार राठौर, रमेश कुमार, दिनेश कुमार सिंह, जयनारायण देवांगन, डॉ ए आर जांगड़े, राम कृष्ण राठौर, हीरानंद साहू, संतोष चौहान, राजकुमार पटेल, शिव कुमार गौड़, अविनाश सिंह राजपूत, राजेंद्र कुमार राठौर, राजू यादव, सुरेंद्र सिंह, शिशिर गुप्ता, इंद्रपाल सिंह पैकरा, नंदकुमार डनसेना, गोपाल राव पिंपलापुरे, प्रदीप कुमार गव्हेल, संजय कुमार गव्हेल, बांके बिहारी त्रिवेदी, चंद्र प्रकाश तिवारी, कांतिरंजन राठौर आदि भारी संख्या में कर्मचारी अधिकारी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।