
सक्ती। आगामी नगरीय निकाय चुनाव और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के परिपालन में सक्ती क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है तथा सूचना संकलन की जा रही है। यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध MV act के तहत कार्यवाही की जा रही है साथ ही संदिग्ध वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है. देर रात तक चाय दुकान/होटल/ढाबा खुले रखने वाले संचालको को हिदायत देकर रात्रि 10.00बजे तक बंद कराया जा रहा है। संदिग्ध प्रवृत्ति/आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर सतत निगाह रखी जा रही है तथा चिन्हकित कर प्रतिबंधात्मक/बाउंडओवर की कार्यवाही की जा रही है। अवैध शराब के व्यवसाय करने वालो के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रभावी की जा रही हैं।
——-
सक्ती पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों में संलिप्त /हुड़दंग कर जनशान्ति को भंग करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी.
अंकिता शर्मा
एसपी, सक्ती