खेलसक्ती जिला

अपने हौसलों से जिले का नाम रोशन करेंगे सक्ती जिले के खिलाड़ी- कुमार जितेन्द्र

जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चयनित खिलाडियों और जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाडियों का आशिर्वाद समारोह आयोजित

सक्ती। पैंतीसवीं वेस्ट जोन नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 नागपुर महाराष्ट्र के लिए चयनित खिलाडिय़ों आशीर्वाद एवं शुभकामना समारोह का आयोजन आज 29 सितंबर को सामुदायिक भवन सक्ती में दोपहर 12 बजे से किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कुमार जितेन्द्र बहादुर सिंह मौजूद रहे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता दिगम्बर प्रसाद चौबे ने की. कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम में हरेंद्र पाल सिंह, सुधीर यादव, दीपक गुप्ता, महेश अग्रवाल अमर सिंह राज, लकड़ा मैडम, पुष्पा यादव, गुरुदेव चौधरी, सुमित शर्मा भी मौजूद रहे. जिलाध्यक्ष सांग के एन गोपाल ने प्रतिवेदन का वाचन किया. विदित हो कि चयनित खिलाड़ी अरनव पटेल जिन्होंने इवेंट ट्रिथलान ये ब्रॉच मेडल जीता है. वहीं एडवीना कांत ने पेन्टाथलॉन शॉटपुट सिल्वर मेडल जीता है. इस अवसर पर उनका स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि कुमार जितेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि नेशनल के लिए चयनित खिलाड़ी जो यहाँ तक पहुँचे है उनको आशीर्वाद दिया और कहा कि आप जैसे होनहार खिलाड़ी जो हमारे सक्ती क्षेत्र में हैं उनको सम्मानित करते हुए हमें भी गर्व महसूस हो रहा है. ऐसा लग रहा है जहां नवगठित सक्ती जिला ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ पाए ऐसी कामना व्यक्त करता हूँ. मेरा मानना है कि आप जिस माहौल से आते हैं उसमें आपके माता और पिता की आपको पढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान होता है. पं. दिगंबर प्रसाद चौबे ने कहा कि निश्चित तौर पर हम खिलाड़ियों आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करते रहेंगे. कार्यक्रम का संचालन सुरेश जायसवाल ने किया. इस अवसर पर एन पी गोपाल, रामकुमार कांत, रथ राम पटेल का कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा. इस अवसर पर संजीव सूर्यवंशी मौजूद रहे. कार्यक्रम के समापन की घोषणा के बाद आभार प्रदर्शन रथ राम पटेल ने किया.