मेडिकल क्षेत्र में भविष्य बनाने सुनहरा अवसर, श्रीबालाजी कालेज ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज सक्ती में प्रवेश प्रारंभ, मिल रही यह सुविधाएं

जल्द प्रवेश लेवे, प्रवेश प्रारंभ
सक्ती। श्री बालाजी कॉलेज ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज सक्ती जो इस जिले का एकमात्र मान्यता प्राप्त फार्मेसी कॉलेज है। यहां प्रवेश प्रारंभ हो चुका है। बी फार्मेसी एवं डी फार्मेसी में अपना करियर बनाने वाले विद्यार्थी जल्द ही प्रवेश ले सकते हैं। एम आर और ड्रग इंस्पेक्टर बनने के लिए यह डिग्री अनिवार्य होती है। मेडिकल स्टोर से प्रारंभ करने में भी यह डिग्री अनिवार्य है। मेडिकल क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के इच्छुक विद्यार्थी श्री बालाजी कॉलेज ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज सक्ती के नजदीकी क्षेत्र दमऊधारा में संपर्क कर सकते हैं।
छात्रवृत्ति सुविधा उपलब्ध –
कॉलेज प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा प्रदत्त छात्रवृत्ति की सुविधा भी यहां उपलब्ध है। हॉस्टल सुविधा एवं गणेश सुविधा भी प्रदान की जा रही है। इतना ही नहीं आसान व मासिक किस्तों में शुल्क जमा करने की सुविधा भी दी जा रही है।
बी फार्मा के कोर्स में 1 साल के फीस फ्री –
बी फार्मा के कोर्स में 1 साल की फीस फ्री दी गई है यह ऑफर सीमित समय में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए दी जा रही है।
प्रवेश के लिए संपर्क करें –
प्रवेश लेने के लिए इच्छुक इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। 9329611111, 7999901213, 9826819140, 7509051111
बी फार्मेसी के लिए काउंसलिंग हेतु कॉलेज कोड 21102 है. वही डी फार्मेसी के लिए कॉलेज कोड काउंसलिंग हेतु 21103 है.