सक्ती जिला

प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के रिक्त बचे हुए पद पर शीघ्र काउंसलिंग के माध्यम से पदोन्नति की जाए – चन्द्र प्रकाश तिवारी

समस्याओं की दूर करने सर्व शिक्षक फेडरेशन ने सौंपा ज्ञापन 

सक्ती। छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक फेडरेशन के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के नाम शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने के लिए ज्ञापन सौंपा है। प्रांतीय सचिव चंद्र प्रकाश तिवारी ने बताया कि प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के रिक्त बचे हुए पद पर शीघ्र काउंसलिंग के माध्यम से पदोन्नति की जाए। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि प्रधान पाठक आदिम जाति कल्याण विभाग प्राथमिक शाला की पदोन्नति करने एवं शिक्षक परामर्श दात्री समिति की बैठक सभी विकास खंडों में आयोजित कराई जाए। तीन बिंदुओं की मांग का पत्र जिला शिक्षा अधिकारी के नाम सौंपा गया है। साथ ही शीघ्र निराकरण करने की मांग की गई है।