सक्ती जिला

सक्ती सर्व ब्राह्मण समाज की बैठक में बड़ी घोषणा, समाज के अध्यक्ष दिगंबर प्रसाद चौबे ने परशुराम भवन के निर्माण के लिए भूमि दान करने की घोषणा, धूमधाम से 22 अप्रैल को मनाया जाएगा भगवान परशुराम का जन्मोत्सव, भव्य शोभायात्रा निकलेगी, तैयारियों को लेकर हुए कई निर्णय

आयोजन समिति का हुआ गठन, युवाओं को मिली जवाबदारी

सक्ती। परशुराम जयंती 22 अप्रैल को धूमधाम से मनाए जाने को लेकर तैयारियों के संबंध में सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंडित दिगंबर प्रसाद चौबे के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में विप्र बंधु मौजूद रहे और भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव आगामी 22 अप्रैल को धूमधाम से मनाए जाने का निर्णय लिया गया इसकी तैयारी के लिए एक आयोजन समिति का भी गठन किया गया है। आयोजन समिति को जवाबदारी दी गई कि वह परशुराम जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर बेहतर से बेहतर कार्य करें और ऐतिहासिक आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार करें।

IMG 20230402 WA0009 kshititech
बैठक में मौजूद विप्र बंधु

परशुराम भवन के लिए भूमि देने की घोषणा, समाज के लोगों ने किया स्वागत, अध्यक्ष दिगंबर चौबे ने कहा – समाज आगे बढ़े इसके लिए करेंगे अथक प्रयास

सर्व ब्राह्मण समाज की बैठक में अध्यक्ष पंडित दिगंबर प्रसाद चौबे ने बड़ी घोषणा करते हुए बुधवारी बाजार के पास स्थित पानी टंकी के पीछे मौजूद उनकी भूमि को परशुराम भवन के लिए समाज हित को देखते हुए दान करने की घोषणा की। समाज के सभी बंधुओं ने उनकी इस घोषणा का करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए कहा कि निश्चित रूप से अध्यक्ष पंडित दिगंबर सर चौबे की घोषणा समाज के लिए अमूल्य साबित होगी। श्री चौबे ने कहा की वे समाज के कल्याण और हित के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और वे हमेशा समाज के हर तबके के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि सर्व ब्राह्मण समाज सदैव ऊंचाइयों को प्राप्त करें इसके लिए वे सदैव प्रयासरत रहेंगे।

IMG 20230402 WA0004 kshititech
आगामी 16 अप्रैल को एकता पत्रकार संघ जिला सक्ती द्वारा होगा भव्य आयोजन, होगा कला, मेहनत और प्रतिभा का सम्मान

भवन निर्माण के लिए राशि देने की घोषणा की राजेश शर्मा (घड़ी वाले) ने –

भूमि देने की घोषणा के बाद राजेश शर्मा पिता स्व. कपूर चंद शर्मा (घड़ी वाले) ने परशुराम भवन के भव्य निर्माण के लिए 2 लाख 51 हजार राशि देने की घोषणा की। उनके इस निर्णय का भी विप्र बंधुओं ने प्रसन्नता के साथ स्वागत किया। बैठक में अध्यक्ष दिगंबर प्रसाद चौबे , रमेश तिवारी, मदन मोहन शर्मा, राजेश शर्मा सजन कुमार शर्मा, देवेंद्र नाथ अग्निहोत्री, पंडित राधेश्याम शर्मा, पंडित संजय कुमार पांडे, पंडित महेश शर्मा, राजेश शर्मा, कमल शर्मा, उमेश शर्मा बंटी, चंद्रप्रकाश तिवारी, रविंद्र मिश्रा, सुमित शर्मा, अभिषेक शर्मा, बंटी शर्मा, अजय शर्मा, वासु चौबे, पुष्कर दूबे, दीपक शर्मा, विनोद पांडेय, मुकुंद कृष्ण पांडे, आकाश दुबे, यज्ञदत्त पाण्डेय, दीनदयाल शर्मा, सतेंद्र पाण्डेय, दुर्गेश पाण्डेय, आकाश शर्मा, हरीश दुबे, राकेश शर्मा, विकास तिवारी मौजूद रहे।

IMG 20230402 WA0011 kshititech

One Comment