कलेक्टर ने पलारीकला , सकरेली और जुनवानी के विलेज हेल्थ सेनेटाइजेशन एंड न्यूट्रीशन सत्र का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने सत्र को बेहतर बनाने के दिए निर्देश
सक्ती – 02 जुन 2023/कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना ने सक्ती जिला अंतर्गत आयोजित होने वाले विलेज हेल्थ सेनेटाइजेशन एंड न्यूट्रीशन सत्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर द्वारा आज पलारीकला , सकरेली और जुनवानी में सत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर, डीपीएम अर्चना तिवारी मौजूद रहे। कलेक्टर के निर्देशन में अब इन सत्र में उपलब्ध होने वाली सुविधाओं को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रत्येक सत्र में पांच की शक्ति यानी बाल स्वास्थ्य, मातृत्व स्वास्थ , कुपोषण, टीकाकरण, एनीमिया एवं सिकेल सेल की जांच,उपचार व परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कार्य किया जा रहा है। ताकि माताओं ,शिशुओं किशोरियों को स्वस्थ बनाए जा सके तथा स्वस्थ महिला और सुपोषित बच्चों से बेहतर परिवार का निर्माण, बेहतर परिवार से बेहतर समाज और बेहतर समाज से बेहतर राष्ट्र का निर्माण किया जा सके। यूनिसिफ की टीम भी इस क्षेत्र में अब सक्ती जिले में जिला प्रशासन के साथ काम कर रही है। जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। उल्लेखनीय है की उक्त सत्र का आयोजन स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सयुंक्त रूप से किया जाता है। आंगनबाड़ी केंद्रों में सत्र आयोजित कर शिशु स्वास्थ्य हेतु शिशुओं का रूटीन टीकाकरण अभियान, गर्भवती माताओं का प्रसव पूर्व जांच, कुपोषण मुक्ति हेतु विशेष पोषण आहार की सुविधा मुख्य रूप से प्रदाय की जाती है ।