नवाचारी शिक्षिका प्रतिभा यादव ने बच्चों को बताया सावन मास का महत्व, क्ले आर्ट से बनाया गया शिव जी का प्रतिरूप

मालखरौदा-सावन का महीना लगते ही भगवान शिव जी के भक्तों की भीड़ उमड़ने लगती है। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगती है। चारो ओर बोल बम के नारे गूंजने लगते है। वही शा.पूर्व माध्यमिक कन्या शाला घोघरी विकास खंड मालखरौदा जिला सक्ती के स्कूल में सोमवार को साप्ताहिक मूल्यांकन लेने के बाद नवाचारी शिक्षिका श्रीमती प्रतिभा ने सावन के पहले सोमवार के शुभ अवसर पर बच्चो को क्ले आर्ट गतिविधि करवाई, जिसमे बच्चों ने बहुत सुंदर सृजनात्मक एवम कलात्मक गतिविधि में भाग लेकर गीली मिट्टी से शिव जी की मूर्ती,और शिवलिंग बनाए जो बहुत ही सुंदर प्रयास रहा। बच्चों की श्रद्धा उनके कला के रूप में उभर कर सामने आई। शिक्षिका ने बच्चों को सावन माह एवं सावन सोमवार के महत्व को बताते हुए सत्यम ,शिवम,सुंदरम के अर्थ को बताते हुए बच्चों को हमेशा सत्य को अपनाते हुए सत्य के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया और क्ले आर्ट में भाग लेने वाले कंचन ,शांति, राजेश्वरी, दुर्गेश्वरि , लीलावती, आदित्य, रोशन,लिलेश्वर ,आदि को शुभकामनाएं दी है।
