बाराद्वार

बाराद्वार के रेल्वे स्टेशन के सामने भरे पानी, कीचड, गंदगी से यात्री एवं कालोनीवासी परेशान

यात्रियों एवं आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

पंकज जिंदल/बाराद्वार – यह नजारा बाराद्वार रेल्वे स्टेशन के ठिक सामने का हैं, जहाॅ बारीश होने के कारण इन दिनों पानी एवं कीचड़ भरा हुआ हैं एवं कीचड़ को पार कर जाने के लिए लोगों की मजबूरी हो गई हैं। जिससे यात्रियों एवं आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा हैं। बाराद्वार रेल्वे स्टेशन के सामने इन दिनों गंदगी के साथ पानी एवं कीचड़ भरा हुआ हैं।

baradwarrailwaystsnkesamnekiphoto28129 kshititech
गड्ढे में भरा हुआ पानी जिससे यात्रियों को होती है परेशानी

रैक प्वाइंट होने के कारण गुजरते हैं विशालकाय वाहन

रेलवे स्टेशन के ठीक बगल में ही रैक पाईंट होने के कारण रेल्वे स्टेशन के सामने से होकर ही बडी बडी गाड़ियों की रैक पाईंट में आवा जाही होती हैं, जिसके कारण यहाॅ की सडके गढ्ढो एवं कीचड में तब्दील हो गई हैं, जिसके कारण रेक पाईंट के साथ अब रेल्वे स्टेशन के सामने में भी पानी एवं कीचड भर जा रहा हैं एवं सडक पर नूकिले पत्थर बाहर आ गये हैं, जिससे की यात्रियों को स्टेशन आने जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड रहा हैं।

baradwarrailwaystsnkesamnekiphoto28329 kshititech
बाराद्वार का रेलवे स्टेशन और सामने भरा हुआ पानी और जमा कीचड़

रेल्वे कॉलोनी के निवासियों को भी हो रही दिक्कतें

वही रेल्वे कालोनी में रहने वाले रेल्वे कर्मचारीयों के लिए भी शहर का बाजार आने के लिए यही एकमात्र रास्ता हैं, जिनको भी बहुत परेशानीयां हो रही हैं, लेकिन रेलवे द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा हैं। रेल्वे को एक ओर बाराद्वार रैक पाईंट से अच्छी राजस्व की आवक होती हैं, लेकिन रैक पाईंट में सडक मरम्मत या निर्माण सहित अन्य सुविधाओं का विस्तार करने में कोई ध्यान नही दिया जा रहा हैं एवं न ही रेल्वे स्टेशन के सामने गंदगी एवं कीचड़ पर किसी अधिकारी का ध्यान जा रहा हैं, जिसका खामियाजा यात्रियों एवं स्थानीय लोगो को भुगतना पड़ रहा हैं।