सक्ती के तुर्रीधाम में भव्य आतिशबाजी और गंगा आरती के साथ मनाई जाएगी देव दिवाली, दीपों से सजेगी बाबा भोलेनाथ की नगरी

सक्ती। अंचल के प्रसिद्ध तुर्रीधाम में इस साल भी देव दिवाली भाव रूप से मनाई जाएगी। इस संबंध में आयोजकों से मिली जानकारी के अनुसार द्वितीय वर्ष देवों की दीपावली बाबा भोलेनाथ की नगरी तुर्री धाम सक्ती में बनारस की तर्ज पर भव्य गंगा आरती एवं बाबा महादेव की महा आरती संध्या दीपदान महोत्सव कार्तिक पूर्णिमा दिन रविवार दिनांक 26 नवंबर को सक्ती तुर्रिधाम की पावन धरा पर किया जा रहा है। आसपास के सभी धर्मप्रेमियों को दीप दान पर्व पर आमंत्रित किया गया है। देव दिवाली के दिन बाबा का 56 भोग प्रसाद लगेगा एवं भव्य आतिशबाजी होगी।

तुर्री धाम की पावन धरा पर समस्त देवी देवताओं के संग जगमगा उठेगी
उक्त आयोजन को सफल बनाने में श्याम सुंदर अग्रवाल चंद्रपुर पदयात्रा(62644 65466), मयंक ठाकुर गौ सेवा समिति (7974472444), राकेश जायसावल पुटकेला (76972 13267), दीपक अग्रवाल (9893669936),विकास अग्रवाल बंटी (9300618695), सोनू अग्रवाल महाकाल, (8234888382) प्रीतम महाकाल सेवा समिति (88398 77629) सहित सभी सदस्य सफल बनाने में लगे हुए हैं।