छत्तीसगढ़राजनीतिकविशेष समाचारसक्ती जिला

केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह से मिली जिला पंचायत सभापति विद्या सिदार

सक्ती। जिला पंचायत सभापति श्रीमती विद्या सिदार ने भरतपुर सोनहट विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक, केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती रेणुका सिंह सरूता से सौजन्य भेंट की और क्षेत्रीय राजनैतिक परिदृश्य में चर्चा की। श्रीमती विद्या सिदार ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब भाजपा का शासन आ जाने से विकास को प्रगति मिलेगी। भाजपा और मोदी की गारंटी से अब छत्तीसगढ़ विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर सक्ती विधानसभा के बहुत से कार्यकर्ता मौजूद रहे।

IMG 20231206 WA0035 kshititech