छत्तीसगढ़व्यवसायसक्ती जिला
सक्ती के श्री अनुराग फैशन में चल रही सेल, 40% तक की मिल रही छूट, 10 जनवरी तक मिलेगा लाभ उठाने का मौका

सक्ती। नगर के श्री अनुराग फैशन में इन दोनों 6 से 10 जनवरी तक बिग ऑफर चल रहा है जिसमें 40% तक की छूट दी जा रही है। सफेद महल के सामने खरसिया रोड में स्थित श्री अनुराग फैशन में पहुंचकर इस सेल का लाभ उठाया जा सकता है। सीमित समय के लिए आयोजित इस महासेल मैं विभिन्न प्रकार के कपड़ों पर ग्राहकों को लाभ दिया जा रहा है। सभी प्रकार के कपड़ों की विशाल रेंज श्री अनुराग फैशन में उपलब्ध हैं।

