एक ही परिवार में देवरानी जेठानी को हुए जुड़वा बच्चे, परिवारजनों ने कहा – यह संयोग और सौभाग्य दोनों

सक्ती। सोमवार का दिन खुशियों से भरा रहा। स्थानीय शासकीय मातृ शिशु अस्पताल में 9 बच्चों ने जन्म लिया। इसमें खास बात यह रही की एक ही परिवार की देवरानी तथा जेठानी दोनो को जुड़वा बच्चे हुए। जेठानी को एक पुत्र और एक पुत्री तो देवरानी को दो पुत्रों की प्राप्ति हुई। रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन हुए इस संयोग ने पूरे अस्पताल में खुशियों की बहार ला दी। चिकित्सक सहित समस्त स्वास्थ कर्मियों ने मिठाई बांट कर खुशियां मनाई।

मंदरागोढ़ी के कुर्रे परिवार में आई इस खुशी पर परिवारजनों ने कहा कि इस विशेष दिन में बच्चों का आगमन संयोग के साथ साथ सौभाग्य भी है। दो जुड़वा बच्चों के पिता घनश्याम तथा अरविंद ने बताया कि इस विशेष दिन में बच्चों का अवतरण लेना भी विशेष ही है। बच्चों का नाम कारण जल्द ही करने की बात कही।

डॉ कल्पना ने कहा – चारो बच्चे स्वस्थ
सीजर से जन्म लेने वाले चारों बच्चे स्वस्थ हैं डॉक्टर कल्पना राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि शुरू से ही दोनों की माता की मॉनीटरिंग कर रही थी और समय अनुसार दोनों का आज के दिन सिजेरियन के द्वारा बच्चों का जन्म हुआ है। माताएं भी स्वस्थ है।

कलेक्टर ने पहुंच कर दी बधाई –
जिले की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने मातृ शिशु अस्पताल पहुंचकर दो जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली दोनों माता को बधाई देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। साथ ही बेबी किट भी प्रदत्त किया। कलेक्टर ने कहा कि अब जिला बनने के बाद सक्ती में स्वास्थ्य सुविधाओं का इजाफा हुआ है। स्थानीय अस्पताल में सभी प्रकार के इलाज संभव हैं। सिजेरियन प्रसव से भी बच्चों को नया जीवन दिया जा रहा है। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सूरज राठौर, जिला कार्यक्रम अधिकारी कल्पना तिवारी सहित स्वास्थ्य कर्मी की मौजूद रहे।

