
सक्ती। श्री रामचंद्र जी की घर वापसी की शुभ अवसर पर ग्राम टेमर बोराई नदी के पास विराजे श्री भोलेनाथ जी की मंदिर के पास पंडित देवेन्द्र दुबे सरवानी वाले पूजा पाठ कर मंदिर से भाटापारा होते हुए श्री रामचंद्र जी की पुरानी मंदिर पर पूजा पाठ कर भंडारा स्थल तक कलश यात्रा का समापन किया गया।

साथ ही रात्रि में धनेश्वर पटेल,जीवन साहू, करादाऊ, रूपलाल, दुलेश्वर और दुकाला पटेल मानस पार्टी द्वारा कीर्तन भजन कर श्री रामचंद्र जी की रामायण कथा का स्रोताओ द्वारा श्रवण किया गया श्री रामचंद्र जी का कलश/शोभायात्रा में कई लोगों ने जगह जगह पर प्रसाद वितरण किए पूरे टेमर की हर गलियों पर खुशियां मनाया गया जय जय सिया राम जय श्री हनुमान जी जिसमें मोहल्लेवासियों एवं ग्राम के लोगअधिक संख्या साथ ही माताएं,बहने,युवाओं की उपस्थिति में किया गया
