
0 अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष का सक्ती दौरा
0 विश्राम गृह में ली कार्यकर्ताओं की बैठक
सक्ती– प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन के सक्ती नगर आगमन पर कार्यकताओं ने स्वागत किया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया और नगर के विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं और कांग्रेस के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बमीन मेमन ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव मे फिर से कांग्रेस अपने प्रदर्शन को दोहराएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश का दौरा कर सक्रिय लोगों संगठन से जोड़ा जाएगा।

जिससे आने वाले चुनाव मे इसका लाभ मिल सके। सक्ती प्रवास पर उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश का दौरा कर नई बॉडी का गठन किया जाएगा। नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, नरेश गेवाडीन, उगेन्द्र अग्रवाल पप्पू, हरीश अग्रवाल, अमीर चंद अग्रवाल भुरू, गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर, गुलाम मनियार, इकबाल खान, गनी मोहम्मद, सफीक खान, सोनू कुरेशी, करीम खान, असलम खान सहित काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत कर विधानसभा चुनाव में फिर से कांग्रेस का परचम लहराने का आश्वासन दिया।

युवा कांग्रेस नेता अमीर चंद अग्रवाल भुरू ने स्वागत कर कहा कि निश्चित रूप से अमीन मेमन के दौरे से कार्यकर्ताओं में सकारात्मक उर्जा का संचार होगा।
