साहित्य और संगीत के संगम के साथ हुआ भारत की सीमा में सेवा देने वाले सक्ती क्षेत्र के वीर सपूतों का सम्मान

- सैनिकों ने कहा – विपरीत परिस्थितियों में भी डटकर की है भारत माता की सेवा
- मुख्य अतिथि सुमित शर्मा ने कहा – सांस्कृतिक विकास मंच और सतरंगी म्यूजिकल ग्रुप नवोदित साहित्यकारों और कलाकारों के लिए होगा मील का पत्थर साबित।
सक्ती। नगर के सांस्कृतिक विकास मंच एवं सतरंगी म्यूजिकल ग्रुप के तत्वाधान में गुंजन एजुकेशन हायर सेकेंडरी स्कूल सक्ती में “साहित्य संगीत संगम” और “वीर सम्मान कार्यक्रम” का आयोजन 28 जनवरी को किया गया। कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। बुलाए गए भूतपूर्व सैनिकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि भारत माता की सेवा करना निश्चित तौर पर गर्व की बात है। विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने सहर्ष भारत माता की सेवा की है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सुमित शर्मा ने कहा कि सतरंगी म्यूजिकल ग्रुप और सांस्कृतिक विकास मंच अनुभवों और युवाओं को मंच प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। नवोदित साहित्यकारों को वरिष्ठ साहित्यकारों से मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। निश्चित तौर पर आने वाले समय में आगे बढ़ेंगे। सक्ती जिला बनने के बाद लगातार इन मंच के माध्यम से अपने अंदर की कला का प्रदर्शन स्थानीय लोगों द्वारा किया जा रहा है। साहित्य समाज का दर्पण होती है और समाज के उन्नति और प्रगति का मार्ग प्रशस्त करती है।

अध्यक्षता करने वाले गुंजन स्कूल के संचालक नितिन सोनी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि शानदार कार्यक्रम के लिए सभी को बधाई। ऐसे कार्यक्रमों के लिए वे सदैव सहयोग के लिए उपलब्ध रहेंगे। विशिष्ट अतिथि अनुनय कॉन्वेंट के संचालक योगेश साहू ने भी स्थानीय स्तर पर कलाकारों और साहित्यकारों को मंच प्रदान करने के लिए आभार जताया।

लिटिल फ्लावर स्कूल के संचालक टीपी उपाध्याय ने कहा कि गरिमामय कार्यक्रम से लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। वरिष्ठ साहित्यकार और कवि एल आर जायसवाल ने अपने समय को याद करते हुए अपेक्षा करते कहा की नगर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के नवोदित कलाकार और कवि क्षेत्र का नाम रौशन करेंगे। कार्यक्रम में पंडित महेश शर्मा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस अवसर पर संयोजक शायर अनीस अरमान,भगतराम साहू, केशव दिव्य, गिरधारी लाल चौहान, नरेंद्र वैष्णव, आशा भारद्वाज, अजय कटकवार, मनीषा भारद्वाज, सुचिता साहू, रचना कटकवार, गब्बर सिदार, हिमांशु दिव्य, अन्नपूर्णा दिव्य, गजाला कुरैशी, प्रिया दुबे, रिक्की सेवक ने भी अपनी प्रस्तुति दी।


इन वीरों का हुआ सम्मान –
भूतपूर्व सैनिक उमाशंकर साहू, तुलेश्वर साहू, विजय चंद्रा, विमलेश पटेल, बहरता चंद्रा, राजकुमार चंद्रा, संतोष श्रीवास, राजेश गबेल का आयोजकों द्वारा सम्मान किया गया।




