रंगो के त्योहार में पुलिस रही अलर्ट मोड पर, शांति पूर्ण तरीके से मनाया गया रंगोत्सव

सक्ती। रंगों का त्योहार होली श्रद्धा पूर्वक एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। पुलिस ने लगातार पेट्रोलिंग की जिसका नतीजा रहा कि कोई बड़ी दुर्घटना नगर तथा आसपास के ग्रामीण इलाकों में घटित नहीं हुई है। छुटपुट घटनाओं को नजरअंदाज कर दिया जाए तो क्षेत्र में रंगों का त्योहार शांतिपूर्वक तरीके से मनाया गया। थाना प्रभारी प्रवीण सिंह राजपूत ने बताया कि पुलिस लगातार अलर्ट मोड पर रही। होली के त्यौहार पर किसी भी प्रकार की घटना घटित ना हो इसके लिए पुलिस के जवान लगातार पेट्रोलिंग कर रहे थे और चौक चौराहों पर पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इसी का नतीजा रहा कि किसी भी प्रकार की कोई भी बड़ी दुर्घटना से नगर को दूर रखा गया। बदमाश किस्म के लोगों पर विशेष रूप से नजर रखी गई थी। थाना के पुलिस स्टाफ के साथ भी एसडीओपी तस्लीम आरिफ एवं थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ पैदल मार्च किया और यह संदेश दिया कि किसी भी प्रकार की बदमाशी को या घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ में कठोर कार्यवाही की जाएगी। बहरहाल होली के त्यौहार में कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई यह क्षेत्र के लिए राहत भरी खबर रही। होली के त्यौहार के दूसरे दिन पुलिस वालों ने थाना परिसर में होली खेलकर एक दूसरे को रंग लगाया और होली की खुशियां बांटी।