छत्तीसगढ़विशेष समाचारशिक्षासक्ती जिला

अंबेडकर स्कूल में रंगारंग वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न, अतिथियों ने कहा अंबेडकर स्कूल अब नई ऊंचाइयों को कर रहा हासिल

सक्ती – अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला में रंगारंग वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथियों के रूप में के आर चौहान डीएसपी का आगमन हुआ सर्वप्रथम गांव के सरपंच संजय पटेल नवभारत ब्यूरो चीफ सक्ती सुमित शर्मा स्कूल समिति के उपाध्यक्ष ईश्वरी भास्कर सचिव राजीव डनसेना एवं गांव के सेवानिवृत शिक्षक अमर सिंह जांगड़े जी आर कर्मवीर पी आर कंवर तथा गांव के गणमान्यजनों बदन सिंह चौहान सुनील शुक्ला तथा स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान एच एम ज्योति पटेल द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर एवं महात्मा गांधी की छायाचित्र में दीप प्रचलित करके उन्हें नमन किया गया एवं जय जयकार किया गया।

img 20240201 wa00406707437154925589649 kshititech
विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित हुए डीएसपी श्री चौहान का स्वागत करते हुए विद्यालय संचालन समिति के सदस्य एवं शिक्षक शिक्षिकाएं

तत्पश्चात स्कूल की शिक्षिका सरस्वती चौहान द्वारा अपने मधुर स्वर में राजकीय गीत गाकर छत्तीसगढ़ महतारी का जय जयकार किया गया तत्पश्चात सभी अतिथियों का भव्य रूप में स्वागत किया गया एवं बैच पहनाकर सम्मानित किया गया उसके पश्चात अतिथियों का उद्बोधन कार्यक्रम हुआ जिसमें डीएसपी के आर चौहान ने स्कूल को आगे बढ़ाने के लिए स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किए और आगे उन्होंने जीवन में कैसे आगे बढ़े उसके बारे में बच्चो तथा लोगों को बताया उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा से हम सभी को प्राप्त कर सकते हैं।

screenshot 2024 0201 135654270084243785811213 kshititech
विद्यालय के मार्गदर्शक सुमित शर्मा

सभी के सेवा समर्पण एवं सहयोग से यहां विद्यालय निश्चित हरदम आगे बढ़ रहा है एवं यह स्कूल एक दिन छत्तीसगढ़ के टॉप स्कूलों में शामिल होगा जो आप सभी ग्राम वासियों के लिए बहुत खुशी की बात है अपने उद्बोधन में उन्होने आगे कहा शिक्षा ही वह ब्रह्मास्त्र है जिससे हम हर उन्नति एवं विकास का दरवाजा खोल सकते हैं यहां विद्यालय सभी गतिविधियों में हमेशा आगे रहता है जिससे यहां विद्यालय सक्ती के टॉप स्कूलों में शामिल है जो आप सबके लिए और हम सबके लिए बहुत ही खुशी की बात है आगे उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि बच्चे जिस क्षेत्र में रुचि रखते हैं उस क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें ताकि वह आगे चलकर उस क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकें बी डी चौहान हम सब के लिए प्रेरणादायक है।

img 20240201 wa00416508510406160655874 kshititech
छत्तीसगढ़ी नृत्य प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की छात्राएं

उनके द्वारा निर्धन बच्चों को निःशुल्क में शिक्षा देकर आगे बढ़ाना यह काबिले तारीफ है अंत में उन्होंने विद्यालय की उज्जवल भविष्य की कामना किए तथा जो विद्यार्थी कक्षा 5 में टॉप करेगा उसे अपने तरफ से 2100 रूपये एवं कक्षा 8 में टॉप करने वाले बच्चो को 3100 रुपए देने तथा चौहान समाज खरसिया के अध्यक्ष संजय चौहान एवं सामाजिक कार्यकर्ता मनोज साहू छोटे देवगांव के तरफ से जो बच्चो कक्षा 8 में टॉप करेगा उसे 5100 रुपए देने का घोषणा किए गया इस घोषणा से बच्चो में खुशी का लहर उठ गया तत्पश्चात स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान ने उनको धन्यवाद ज्ञापित किए वही गांव के सरपंच संजय पटेल ने कहा कि हमारे पंचायत तथा हमारे क्षेत्र के लिए खुशी की बात है कि ऐसे स्कूल का संचालन हमारे क्षेत्र में हो रहा है।

img 20240201 wa00436182255203793512500 kshititech
कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए बच्चे

इस स्कूल को आगे बढ़ाने के लिए हम हमेशा साथ रहेंगे यह के बच्चे शिक्षित होने के साथ साथ संस्कारवान भी है जो जीवन के लिए बहुत अच्छी बात होता है उन्होंने स्कूल की उज्जवल भविष्य की कामना किए तत्पश्चात सुमित शर्मा नवभारत ब्यूरो चीफ सक्ती द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया की स्कूल को हमेशा आगे रहते देखकर हम समस्त जिला वासियों को बहुत खुशी होता है ग्रामीण क्षेत्र में ऐसी संस्था का संचालन करना काबिले तारीफ है हम सब का सपना है कि जिस तरह यहां स्कूल सक्ती के टॉप स्कूलों में आता है वैसे ही यहां छत्तीसगढ़ के टॉप स्कूलों में अपना स्थान बनाएं आप सभी ग्रामीणों को बेहद खुशी की बात है कि आपके गांव में इतना अच्छा संस्था संचालित हो रहा है।

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुमित शर्मा

आप सभी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं अच्छे संस्कार के लिए अपने बच्चो को इस विद्यालय में जरूर पढ़ाए कह कर लोगो से अनुरोध किए तथा स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान की सोच जिससे बच्चे सभी चीजों में आगे रहते है उसके लिए डायरेक्टर को साधुवाद दिए एवं स्कूल को आगे बढाने के लिए हमेशा साथ रहने की बात कहा गया इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में गजेंद्र चौहान व्याख्याता सारंगढ़ चंद्रहास चौहान आप चौहान वही सर्वसमाज युवा महासंघ के अध्यक्ष सत्येंद्र चौहान सामाजिक कार्यकर्ता दीपक चौहान तथा रायगढ़ से सुमन चौहान सरिता चौहान तथा लवेस्की पब्लिक स्कूल सिंघनसरा के संचालक सरोज दास महंत सरस्वती शिशु मंदिर डूमरपारा की संचालिका फूलकुमारी बरेठ तथा ज्ञानदायनी पब्लिक स्कूल जर्वे का आगमन हुआ जिनका स्वागत के पश्चात सभी बच्चो तथा अतिथियों को स्वल्पाहार करवाया गया तत्पश्चात रंगारंग कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने बहुत सुंदर प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया वही कक्षा नर्सरी से छोटे-छोटे बच्चों ने राम आएंगे गाना में बहुत ही शानदार प्रस्तुति दिया जिससे पूरा माहौल तालिया की गड़गड़ाहट एवं श्री रामचंद्र की जयकारों से भर उठा तथा उसके पश्चात बच्चों ने डांस के माध्यम से लोगों को साफ-सफाई के बारे में जानकारी दिया एवं स्वच्छ भारत का संदेश दिया वही बच्चो ने सद्गुरु गुरु घासीदास जी के जीवन के बारे में डांस के रूप में लोगों को बताया तथा लोगों को मनखे मनखे एक सामान का शिक्षा दिए वहीं बच्चो ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन के बारे में शानदार प्रस्तुति दिया उसके पश्चात स्कूल के डायरेक्टर ने लोगो को बाबा साहेब अंबेडकर के जीवन तथा उनके किए गए कार्यों का जानकारी दिए तथा उनके जैसे मेहनत करके सभी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किए वही इस स्कूल से नवोदय विद्यालय में चयनित छात्र भावेश कुमार सिदार एकलव्य विद्यालय में चयनित छात्रा श्रृष्टि राज सिदार तथा इंस्पायर अवार्ड में चयनित छात्र प्रेम नारायण शुक्ला को सम्मानित किया गया एवं इस स्कूल में हमेशा टॉप रहने वाले विद्यार्थी हनीश कुमार भास्कर छात्रा लता तुरी को भी सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल समिति के उपाध्यक्ष ईश्वरी भास्कर सचिव राजीव डनसेना कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू तथा स्कूल की एच एम ज्योति पटेल असिस्टेंट हम साहित्य साहू शिक्षक शिव चौहान लीलाधर चौहान एवं शिक्षिकाए त्रिवेणी यादव पूनम साहू सुनीता कंवर रीना सांडिल्य सरस्वती चौहान रमा जायसवाल सविता जायसवाल निकिता चौहान चांदनी पटेल सुमन पटेल गांव के सरपंच संजय कुमार पटेल सी आर जांगड़े श्रीमती संतोषी गोस्वामी सुनील शुक्ला बदन सिंह चौहान राजेंद्र साहू शिवचरण जायसवाल शंकर लाल सिदार अमर सिंह जांगड़े हेमंत सांडिल्य सुरीत राम धैर्य अशोक जांगड़े नारायण गिरी बिहारी लाल सिदार पी आर साहू जी प्रकाश जायसवाल तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विष्णु डीजे साउंड सर्विस मसनिया कला के मालिक विष्णु जायसवाल द्वारा इस कार्यक्रम के लिए अपना सभी चीजों को निःशुल्क लगाया गया था जो की एक नेक कार्य है उसके लिए डायरेक्टर बी डी चौहान ने बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किए तथा साउंड मास्टर कुलदीप जायसवाल का अहम योगदान रहा अंत में स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान ने समस्त अतिथियों तथा ग्रामवासियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सादर धन्यवाद ज्ञापित किए इस कार्यक्रम को देखने के लिए पहली बार हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।