अंबेडकर स्कूल में रंगारंग वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न, अतिथियों ने कहा अंबेडकर स्कूल अब नई ऊंचाइयों को कर रहा हासिल

सक्ती – अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला में रंगारंग वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथियों के रूप में के आर चौहान डीएसपी का आगमन हुआ सर्वप्रथम गांव के सरपंच संजय पटेल नवभारत ब्यूरो चीफ सक्ती सुमित शर्मा स्कूल समिति के उपाध्यक्ष ईश्वरी भास्कर सचिव राजीव डनसेना एवं गांव के सेवानिवृत शिक्षक अमर सिंह जांगड़े जी आर कर्मवीर पी आर कंवर तथा गांव के गणमान्यजनों बदन सिंह चौहान सुनील शुक्ला तथा स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान एच एम ज्योति पटेल द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर एवं महात्मा गांधी की छायाचित्र में दीप प्रचलित करके उन्हें नमन किया गया एवं जय जयकार किया गया।

तत्पश्चात स्कूल की शिक्षिका सरस्वती चौहान द्वारा अपने मधुर स्वर में राजकीय गीत गाकर छत्तीसगढ़ महतारी का जय जयकार किया गया तत्पश्चात सभी अतिथियों का भव्य रूप में स्वागत किया गया एवं बैच पहनाकर सम्मानित किया गया उसके पश्चात अतिथियों का उद्बोधन कार्यक्रम हुआ जिसमें डीएसपी के आर चौहान ने स्कूल को आगे बढ़ाने के लिए स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किए और आगे उन्होंने जीवन में कैसे आगे बढ़े उसके बारे में बच्चो तथा लोगों को बताया उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा से हम सभी को प्राप्त कर सकते हैं।

सभी के सेवा समर्पण एवं सहयोग से यहां विद्यालय निश्चित हरदम आगे बढ़ रहा है एवं यह स्कूल एक दिन छत्तीसगढ़ के टॉप स्कूलों में शामिल होगा जो आप सभी ग्राम वासियों के लिए बहुत खुशी की बात है अपने उद्बोधन में उन्होने आगे कहा शिक्षा ही वह ब्रह्मास्त्र है जिससे हम हर उन्नति एवं विकास का दरवाजा खोल सकते हैं यहां विद्यालय सभी गतिविधियों में हमेशा आगे रहता है जिससे यहां विद्यालय सक्ती के टॉप स्कूलों में शामिल है जो आप सबके लिए और हम सबके लिए बहुत ही खुशी की बात है आगे उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि बच्चे जिस क्षेत्र में रुचि रखते हैं उस क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें ताकि वह आगे चलकर उस क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकें बी डी चौहान हम सब के लिए प्रेरणादायक है।

उनके द्वारा निर्धन बच्चों को निःशुल्क में शिक्षा देकर आगे बढ़ाना यह काबिले तारीफ है अंत में उन्होंने विद्यालय की उज्जवल भविष्य की कामना किए तथा जो विद्यार्थी कक्षा 5 में टॉप करेगा उसे अपने तरफ से 2100 रूपये एवं कक्षा 8 में टॉप करने वाले बच्चो को 3100 रुपए देने तथा चौहान समाज खरसिया के अध्यक्ष संजय चौहान एवं सामाजिक कार्यकर्ता मनोज साहू छोटे देवगांव के तरफ से जो बच्चो कक्षा 8 में टॉप करेगा उसे 5100 रुपए देने का घोषणा किए गया इस घोषणा से बच्चो में खुशी का लहर उठ गया तत्पश्चात स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान ने उनको धन्यवाद ज्ञापित किए वही गांव के सरपंच संजय पटेल ने कहा कि हमारे पंचायत तथा हमारे क्षेत्र के लिए खुशी की बात है कि ऐसे स्कूल का संचालन हमारे क्षेत्र में हो रहा है।

इस स्कूल को आगे बढ़ाने के लिए हम हमेशा साथ रहेंगे यह के बच्चे शिक्षित होने के साथ साथ संस्कारवान भी है जो जीवन के लिए बहुत अच्छी बात होता है उन्होंने स्कूल की उज्जवल भविष्य की कामना किए तत्पश्चात सुमित शर्मा नवभारत ब्यूरो चीफ सक्ती द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया की स्कूल को हमेशा आगे रहते देखकर हम समस्त जिला वासियों को बहुत खुशी होता है ग्रामीण क्षेत्र में ऐसी संस्था का संचालन करना काबिले तारीफ है हम सब का सपना है कि जिस तरह यहां स्कूल सक्ती के टॉप स्कूलों में आता है वैसे ही यहां छत्तीसगढ़ के टॉप स्कूलों में अपना स्थान बनाएं आप सभी ग्रामीणों को बेहद खुशी की बात है कि आपके गांव में इतना अच्छा संस्था संचालित हो रहा है।
आप सभी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं अच्छे संस्कार के लिए अपने बच्चो को इस विद्यालय में जरूर पढ़ाए कह कर लोगो से अनुरोध किए तथा स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान की सोच जिससे बच्चे सभी चीजों में आगे रहते है उसके लिए डायरेक्टर को साधुवाद दिए एवं स्कूल को आगे बढाने के लिए हमेशा साथ रहने की बात कहा गया इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में गजेंद्र चौहान व्याख्याता सारंगढ़ चंद्रहास चौहान आप चौहान वही सर्वसमाज युवा महासंघ के अध्यक्ष सत्येंद्र चौहान सामाजिक कार्यकर्ता दीपक चौहान तथा रायगढ़ से सुमन चौहान सरिता चौहान तथा लवेस्की पब्लिक स्कूल सिंघनसरा के संचालक सरोज दास महंत सरस्वती शिशु मंदिर डूमरपारा की संचालिका फूलकुमारी बरेठ तथा ज्ञानदायनी पब्लिक स्कूल जर्वे का आगमन हुआ जिनका स्वागत के पश्चात सभी बच्चो तथा अतिथियों को स्वल्पाहार करवाया गया तत्पश्चात रंगारंग कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने बहुत सुंदर प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया वही कक्षा नर्सरी से छोटे-छोटे बच्चों ने राम आएंगे गाना में बहुत ही शानदार प्रस्तुति दिया जिससे पूरा माहौल तालिया की गड़गड़ाहट एवं श्री रामचंद्र की जयकारों से भर उठा तथा उसके पश्चात बच्चों ने डांस के माध्यम से लोगों को साफ-सफाई के बारे में जानकारी दिया एवं स्वच्छ भारत का संदेश दिया वही बच्चो ने सद्गुरु गुरु घासीदास जी के जीवन के बारे में डांस के रूप में लोगों को बताया तथा लोगों को मनखे मनखे एक सामान का शिक्षा दिए वहीं बच्चो ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन के बारे में शानदार प्रस्तुति दिया उसके पश्चात स्कूल के डायरेक्टर ने लोगो को बाबा साहेब अंबेडकर के जीवन तथा उनके किए गए कार्यों का जानकारी दिए तथा उनके जैसे मेहनत करके सभी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किए वही इस स्कूल से नवोदय विद्यालय में चयनित छात्र भावेश कुमार सिदार एकलव्य विद्यालय में चयनित छात्रा श्रृष्टि राज सिदार तथा इंस्पायर अवार्ड में चयनित छात्र प्रेम नारायण शुक्ला को सम्मानित किया गया एवं इस स्कूल में हमेशा टॉप रहने वाले विद्यार्थी हनीश कुमार भास्कर छात्रा लता तुरी को भी सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल समिति के उपाध्यक्ष ईश्वरी भास्कर सचिव राजीव डनसेना कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू तथा स्कूल की एच एम ज्योति पटेल असिस्टेंट हम साहित्य साहू शिक्षक शिव चौहान लीलाधर चौहान एवं शिक्षिकाए त्रिवेणी यादव पूनम साहू सुनीता कंवर रीना सांडिल्य सरस्वती चौहान रमा जायसवाल सविता जायसवाल निकिता चौहान चांदनी पटेल सुमन पटेल गांव के सरपंच संजय कुमार पटेल सी आर जांगड़े श्रीमती संतोषी गोस्वामी सुनील शुक्ला बदन सिंह चौहान राजेंद्र साहू शिवचरण जायसवाल शंकर लाल सिदार अमर सिंह जांगड़े हेमंत सांडिल्य सुरीत राम धैर्य अशोक जांगड़े नारायण गिरी बिहारी लाल सिदार पी आर साहू जी प्रकाश जायसवाल तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विष्णु डीजे साउंड सर्विस मसनिया कला के मालिक विष्णु जायसवाल द्वारा इस कार्यक्रम के लिए अपना सभी चीजों को निःशुल्क लगाया गया था जो की एक नेक कार्य है उसके लिए डायरेक्टर बी डी चौहान ने बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किए तथा साउंड मास्टर कुलदीप जायसवाल का अहम योगदान रहा अंत में स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान ने समस्त अतिथियों तथा ग्रामवासियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सादर धन्यवाद ज्ञापित किए इस कार्यक्रम को देखने के लिए पहली बार हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।