सक्ती में प्रथम पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य करना रहेगा यादगार, बेहतर पुलिसिंग के लिए किया यथा संभव प्रयास – अहिरे

– चेंबर के पदाधिकारियों ने किया एसपी के स्थानांतरण होने पर विदाई कार्यक्रम का आयोजन
सक्ती। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स सक्ती इकाई के द्वारा सक्ती पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे का सूरजपुर बतौर पुलिस अधीक्षक स्थानांतरण होने के बाद उनका अभिनंदन किया गया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई अर्पित की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा की सक्ती जिले के प्रथम पुलिस अधीक्षक के रूप में उन्होंने कार्य करते हुए बेहतर पुलिसिंग के लिए प्रयास किया। नवोदित जिला सक्ती एक नए मुकाम पर पहुंचेगा ऐसी आशा और अपेक्षा पुलिस अधीक्षक के द्वारा व्यक्त की गई। स्थानीय इकाई के अध्यक्ष अमृत डालमिया,प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर लाल अग्रवाल,प्रदेश मंत्री मनीष कथूरिया, गज्जू डालमिया सुनील बंसल सुमित अग्रवाल रवि अग्रवाल, राकेश अग्रवाल रमेश अग्रवाल दिलीप आडवाणी,अनिल दरयानी, रामनरेश यादव सहित तमाम चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।