होनहार कलाकार चेतन शर्मा की आएगी पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म ” मांग सजा दे सजना”, 1 मार्च को होगी रिलीज

- कहा – हमेशा प्रयास रहेगा सक्ती जिले और छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में हो रोशन
- अपनी कलाकारी का लोहा मनवा रहे सक्ती के चेतन पर है जिले वासियों को गर्व
सक्ती। नगर के होनहार कलाकार छत्तीसगढ़ी फिल्मों में भाग्य आजमाने वाले चेतन शर्मा की पहली फिल्म “मांग सजा दे सजना” बहुत जल्द रिलीज होने जा रही है। बैग ग्रुप राजनंदगांव फिल्म राजेश मारू द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में जीत शर्मा, श्रेया पारकर, चेतन शर्मा, सृष्टि देवांगन, चंद्रहास बघेल मुख्य कलाकार की भूमिका में है। फिल्म निर्माता राजेश मारू एवं निर्देशक रोहित चंदेल हैं। वहीं इस फिल्म में गीत हर्ष कुमार बिंदु, संगीतकार श्याम हाजरा, तरुण मदपायले, सौरभ महतो हैं।

छोलीवुड में बतौर एक्टर कार्य करने वाले चेतन शर्मा एक होनहार कलाकार हैं। उन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया है और कुछ फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी है। वहीं वे लगातार छत्तीसगढ़ी गाना में भी अपनी अच्छी कलाकारी का लोहा मनवा चुके हैं। कलाकार चेतन शर्मा ने बताया कि बड़े पर्दे पर उनकी यह पहली फिल्म है जो कि आगामी 1 मार्च को रिलीज होने जा रही है, उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि यह पारिवारिक मूवी है और सभी मिलकर इसे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर देखें ताकि छत्तीसगढ़ी कलाकारों को प्रोत्साहन मिल सके और वे और भी बेहतर करने का प्रयास करें।

चेतन शर्मा ने बताया कि हमेशा भी एक अच्छे कलाकार बनने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। वह हमेशा सक्ती और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करना चाहते है। उन्हें विश्वास है लगातार प्रयास के बल पर उन्हें निश्चित रूप से आने वाले समय में अच्छा स्कोप मिलेगा और भी आगे बढ़ेंगे। कलाकार चेतन शर्मा के पिता पंडित मुकेश शर्मा ने कहा कि उन्हें गर्व महसूस हो रहा है कि आज उनका और सक्ती जिले का बेटा छत्तीसगढ़ी फिल्म में बतौर मुख्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देने जा रहा है। सभी नगरवासी चेतन को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करें यह अपील है।
