टेमर के विद्यार्थियों को सरपंच गुरुदेव चौधरी ने कराया गया शैक्षणिक भ्रमण, वनभोज का आनंद भी लिया बच्चों ने

सक्ती। ग्राम पंचायत टेमर के सरपंच गुरुदेव चौधरी के विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन से ग्राम पंचायत टेमर के समस्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला टेमर, बालक प्राथमिक शाला टेमर एवं कन्या प्राथमिक शाला टेमर , प्राथमिक शाला इंदिरा नगर टेमर से पांचवी एवं आठवीं अध्यनरत बच्चों को बालक आश्रम मसनियां खुर्द का शैक्षिक भ्रमण कराया गया । उल्दा वैष्णोदेवी बरगढ़ शिव मंदिर दर्शन के साथ साथ बोतलत्दा रॉक गार्डन में वन भोज का आनंद भी लिया गया।

उक्त भ्रमण में शिक्षक मनहरण पटेल प्रधानपाठक, नरेंद्र सिदार प्रधान पाठक, फणेन्द्र दर्शन, लता राठौर, निशा गुप्ता चौधरी, धनेश राम पटेल, मुकेश सोनी दुर्गेश कपूर देवांगन, पूनम चौहान विद्या साहू,उषा सिंह सिदार, उमा कुर्रे, याद कुमारी पटेल ललिता बघेल, अंजू लता यादव, दिब्या बंजारे शैक्षिक समन्वयक मोहन प्यारे पटेल शामिल रहे।