सक्ती जिला
रंगोत्सव में लिटिल फ्लावर स्कूल में शिक्षकों के साथ छात्र-छात्राओं ने मचाई धूम, भाईचारे की भावना रखने लिया संकल्प

सक्ती – सक्ती नगर के प्रतिष्ठत शि़क्षण संस्थान लिटिल फ्लावर अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिक्षक शिक्षिकाओ एवं बच्चो ने रंगो का उत्सव होली धूमधाम से मनाया गया। जिसमे स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को होली के रंगो के समान सभी से मिलकर सुंदरता एवं सुगंध फैलाने व जीवन में बुराइयों से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया। स्कूल शिक्षण संस्थान से बाहर समाज मे भी अपने शिक्षा से चारो ओर सुगंध फैलाने की अपील की। होलिका दहन की कथा सुनाकर बच्चों को अवगत कराया कि यह उत्सव हमे बुराई पर अच्छाई की विजय की प्रेरणा देता है। होली का त्योहार हमे आपस में भेदभाव को मिटाकर भाईचारे की भावना उत्पन्न करता है। होली में सभी बच्चे रंग खेलकर अनेकता में एकता को दर्शाते है। इस अवसर पर शिक्षक शिक्षिकाओ एवं विद्यालय के प्रबंधको ने बच्चो को शुभकामनाएं प्रेषित की।