छत्तीसगढ़जनहितसक्ती जिलासक्ती नगर

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार सक्ती के सदस्य सोनू की अनोखी पहल, भिक्षा मांगकर जीवन यापन करने वालों को दिखाई फिल्म, सोनू ने कहा- उनके चेहरों की मुस्कान देखकर मिलती है आंतरिक खुशी

सक्ती- अपनी खुशियां जब कोई गरीबों के बीच बांटे और उनके चेहरे की मुस्कान को ही अपनी असली खुशी समझे तो वास्तव में सूकूं मिलता है। नगर के हनुमान गेट के पास स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के सदस्य सोनू ने अपना जन्मदिन कुछ अलग अंदाज में मनाया। मंदिर के सामने बैठकर भिक्षा मांग कर जीवन यापन करने वालों के साथ खुशियां बांटने की कोशिश की। 18 भिक्षुओं को नगर के कृष्णा मेट्रो ले जाकर फिल्म दिखाई गई। साथ ही जलपान कराया। सोनू ने कहा कि दूसरों के चेहरों में खुशी देखकर उन्हें भी खुशी मिलती है। भिक्षुओं ने कहा कि यह उनके जीवन का यादगार पल रहा है।

img 20240528 wa03028421202063711313002 kshititech

उन्हें काफी खुशी मिली है। मंदिर के सदस्य अमित तंबोली तथा कोडके मौर्य ने कहा कि सभी को खुश देखकर हम सभी को बहुत ही खुशी हुई और यह छोटा सा प्रयास था। जन्मदिन को एक नए तरीके से मनाने के फैसले से और लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी।

img 20240528 wa03007973439889864128436 kshititech