नियुक्तिसक्ती जिलासक्ती नगर
अरूण कुमार सोम सक्ती के नए एसडीएम, एकता पत्रकार संघ से कहा – अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई और पार्किंग व्यवस्था सुधारने करेंगे पहल

सक्ती। नवपदस्थ एसडीएम अरुण कुमार सोम ने पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कहा कि भूमाफियाओं पर अंकुश और नगर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था को सुधारना उनकी प्राथमिकता होगी। उक्ताशय की बातें श्री सोम ने एकता पत्रकार संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान कही। एकता पत्रकार संघ के सदस्यों ने उनका सक्ती एसडीएम बनने पर अभिनंदन किया और विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया। एसडीएम अरूण कुमार सोम ने सभी को क्रमबद्ध तरीके से करने करने की बात कही। स्थाई सब्जी मंडी, लाइब्रेरी और राखड डंपिंग के मुद्दो को भी गंभीरता से लेने की बात कही। इस अवसर पर एकता पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुमित शर्मा, मनोज अग्रवाल, मनीष कथुरिया, नारायण राठौर, परसन राठौर, दिनेश साहू मौजूद रहे।
